दैनिक उजाला, मथुरा : एंटी करप्शन टीम ने जिला बेसिक शिक्षा विभाग के एक बाबू को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है । BSA कार्यालय में तैनात बाबू ब्रज राज सिंह को 25 हजार रु की रिश्वत लेते स्टेट बैंक चौराहा से गिरफ्तार किए जाने की चर्चा है। बताया जाता है बाबू ब्रजराज ने पूर्व संविदा कर्मी धर्मेंद्र सिंह के पिता से 50 हजार रूप की रिश्वत मांगी थी। धर्मेंद्र कुमार ने 25 हजार की रिश्वत देकर एंटी करप्शन टीम से ब्रजराज को गिरफ्तार कराया है । एंटी करप्शन टीम में शामिल रही इंस्पेक्टर कल्पना गौतम के अनुसार आरोपी बाबू ब्रज राज को सुबह 9:50 पर ₹25000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।
आगरा से आई टीम में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार पूजा शर्मा संजय राय राज किशोर आदि पुलिसकर्मी शामिल रहे। मामले की एफ आई आर रिफाइनरी थाने में दर्ज कराई गई है।
इस मामले में चर्चा है कि बीएसए की कार्यवाही से चिढ़े कर्मचारियों ने साजिश कर फंसाया है बीएसए का बाबू ? बताते है बीएसए द्वारा संविदा का नवीनीकरण न करने से धर्मेंद्र ने बाबू को फंसाया। इस मामले में दो निलंबित शिक्षकों के भी षड्यंत्र में शामिल होने की आशंका है । निलंबित शिक्षकों पर आरोपी बाबू ब्रजराज ने गाली गलौच करने पर मुकदमा दर्ज कराया था।
एंटी करप्शन की टीम गिरफ्तार बाबू को लेकर थाना रिफाइनरी ले पहुंची है। इस पूरे प्रकरण को लेकर विभागीय कर्मचारियों में तरह तरह की चर्चा है।