• उत्तर प्रदेश सरकार की डिजी शक्ति योजना के तहत जीएलए में 150 से अधिक विद्यार्थियों को प्रदान किए स्मार्ट फोन

दैनिक उजाला, मथुरा : उत्तर प्रदेश सरकार की डिजी शक्ति पहल के तहत जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा में स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के बैनर तले आयोजित कार्यक्रम में 150 से अधिक विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित किए गए। मुख्य अतिथि एवं कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी, छाता की उपजिलाधिकारी स्वेता एवं जीएलए के प्रतिकुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता के हाथों से टेबलेट पाकर विद्यार्थी खुश नजर आए।

विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं गन्ना विकास एवं चीनी मिल विभाग के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने कहा कि भारत देश एक शक्तिशाली देश है। आज भी युवा शक्ति के कारण ही हमारा निरंतर आगे प्रगति कर रहा है। समूचे विश्व में से एक देश ऐसा है जहां सबसे अधिक युवा शक्ति का नेतृत्व है वह भारत है। उन्होंने स्वामी विवेकानंद, तुलसीदास, सूरदास तथा महान वैज्ञानिक अल्बर्ट आइंस्टीन की जीवनशैली से भी विद्यार्थियों को अवगत कराया।

उन्होंने कहा कि जीवन में दो रास्ते होते हैं, जिनमें एक सकारात्मक और एक नकारात्मक। प्रकृति की हर चीज यानि जितनी भी श्रष्टि की रचनाएं हैं उन सभी में दो रास्ते हैं। देश में हनुमान जी के करोड़ों मंदिर बने हुए हैं जहां लोग पूजा करते हैं। हनुमान जी की पूजा इसलिए हो रही है कि वहां शक्ति का सकारात्मक प्रयोग है। दुनियां के विद्धानों ने भारतीय वेदों से शिक्षा ली है। स्वामी विवेकानंद को सब मानते हैं, इसलिए उनके नाम से यह योजना सरकार ने चलायी है। इसलिए विद्यार्थियों को भी ध्यान रखना है कि योगी सरकार में डिजी शक्ति पहल के तहत टेबलेट प्रदान किए जा रहे हैं, जिसका प्रयोग सकारात्मक होना चाहिए। कम्पटीशन के इस दौर में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का सपना है कि युवा समग्र रूप में सक्षम हों। आज के इस तकनीकी युग में प्रदेश में वितरित किये जा रहे टैबलेट व स्मार्टफोन से युवा अपनी पढ़ाई व रोजगार को आगे बढ़ाने में सफल होंगे।

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सबसे अधिक ख़ुशी इस बात की होती है कि भगवान श्रीकृष्ण की नगरी से अपनी बेहतर शिक्षा की आभा बिखेर रहा जीएलए विश्वविद्यालय अब अपनी छाप विदेशों तक छोड़ रहा है और यहां से शिक्षा प्राप्त कर चुके विद्यार्थी भारत देश का नाम रोशन कर रहे हैं।

जीएलए कुलपति प्रो. फाल्गुनी गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थियों को टेबलेट वितरण की सरकार की बहुत अच्छी और सुगम पहल है। इससे साफ जाहिर होता है कि सरकार विद्यार्थियों के विकास हेतु निरंतर आगे बढ़ रही है। तकनिकी शिक्षा के क्षेत्र में टेबलेट और स्मार्टफोन विद्यार्थियों के लिए लाभदायक सिद्ध होगा। प्रतिकुलपति प्रो. अनूप कुमार गुप्ता ने कहा कि योगी सरकार में पहले स्मार्टफोन वितरित किए जा चुके हैं, जिनका सदुपयोग विद्यार्थी कर रहे हैं। इसके बाद अब टेबलेट विद्यार्थियों को प्रदान किए जा रहे हैं, इसका भी सदुपयोग होना चाहिए। प्रतिकुलपति ने कहा कि जापान और चीन जैसे देशों से भी आगे हमारा भारत देश ऐसा है, जहां सबसे अधिक युवा वर्ग है। इस युवा वर्ग में वह शक्ति है कि वह चाहे तो सकारात्मकता से भारत को बुलंदियों तक पहुंचाने में कामयाब होगा।

इस अवसर पर जिला विद्यालय निरीक्षक रविन्द्र सिंह, जीआईसी सिहाना की प्रधानाचार्य सारिका, छाता तहसील के नायब तहसीलदार जितेन्द्र सिंह, जीएलए के प्रशासनिक अधिकारी दीपक गौड़, विक्रम सिंह का सहयोग सराहनीय रहा। कार्यक्रम का संचालन प्रबंधन संकाय के एसोसिएट प्रोफेसर डा. अवनीश शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner