दैनिक उजाला संवाद, मथुरा : पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के उपलक्ष में शिक्षण संस्थानों सहित केएम विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षक दिवस मनाया गया। यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा कई प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं। इस मौके पर विवि के छात्र-छात्राओं ने अपने गुरुजनों का आशीर्वाद लिया एवं उन्हें उपहार भेंट किए।

कृष्ण मोहन विश्वविद्यालय पाली डूंगरा सौंख में शिक्षक दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ कुलाधिपति किशन चौधरी, कुलपति डा. डीडी गुप्ता, प्रति कुलपति डॉ शरद अग्रवाल, रजिस्टार पूरन सिंह, मेडीकल प्राचार्य डा. पीएन भिसे, परीक्षा नियंत्रक डॉ मनोज ओझा, सलाहकार डॉ एस पी गोस्वामी तथा विवि के डीन धर्मराज ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन और मां सरस्वती देवी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया।

केएमयू के कुलाधिपति किशन चौधरी ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षक विद्यार्थी को शिक्षा के साथ अच्छा इंसान बनाने की कोशिश करता है, हम भी सबको शिक्षा के अंतर्गत चाहते हैं कि सभी शिक्षित होकर देश सेवा करें।

विवि के कुलपति डा. डीडी गुप्ता ने छात्र-छात्राओं को स्वर्णिम भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए वहां मौजूद शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी, उन्होंने कहा कि कहा कि शिक्षक जीवन संवारने में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं, इसलिए अपने जीवन में सभी को एक गुरु बनाना चाहिए तथा संस्कार होने के साथ-साथ गुरु का सम्मान जीवन में बहुत जरूरी है।

प्रति कुलपति डॉ शरद अग्रवाल ने कहा कि अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाने वाले गुरु ही होते हैं। केएम मेडीकल कॉलेज के प्राचार्य डा. पीएन भिसे ने सभी शिक्षकों का स्वागत करते हुए कहा कि भारत के महान दार्शनिक, शिक्षाविद् एवं पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के निर्देशित मार्ग पर हमें चलना चाहिए।

विवि के रजिस्ट्रार पूरन सिंह ने कहा कि शिक्षक हमें सिर्फ पढ़ाते नहीं है, वे हमारे भविष्य को आकार भी देते हैं। हमें जिम्मेदार नागरिक बनाते हैं, वे हमारी गलतियां बताते हैं, ताकि हम उन्हें सुधारकर आत्मनिर्भर बन सकें। गुरु हमें जीवन के हर नये मोड़ पर आने वाली सभी कठिनाईयों से लड़ने की शक्ति देते हैं। वे एक कुम्हार की तरह हमारे व्यक्तित्व को गढ़ते हैं।

इसके अलावा विवि के सलाहकार डा. एसपी गोस्वामी एवं मैनेजमेंट एंड कॉमर्स के डीन डॉ सीपी वर्मा ने छात्रों को पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर सबरजिस्ट्रार सुनील अग्रवाल, मेडिकल सुपरिंटेंडेंट डॉ प्रमोद कुमार, एएमएस डॉ आरपी गुप्ता, आर्ट्स एंड साइंसेज के डीन, डॉ धर्मराज सिंह, मैनेजमेंट एंड कॉमर्स के डीन डॉ सीपी वर्मा, एग्रीकल्चर के डीन प्रो संजीव शर्मा, एजुकेशन के डीन डॉ जेएस राठौर, वोकेशनल के डीन डॉ सुनील कुमार सिंह, चीफ प्रॉक्टर डॉ विपिन सोलंकी, डा. दाऊदयाल, डा. कमल पांडे, डॉ प्रीति पोरवाल, अनिल चतुर्वेदी, श्रीमती संजू बाला, रूपकिशोर शर्मा, सुमित शर्मा, शैलेन्द्र शर्मा, करन सिंह, जगवीर सिंह, चन्द्रेश कुमार, नवनीत सिंह, भूपेंद्र सिंह, ललित कुमार, मनीष कुमार, मुदित कुमार आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में परीक्षा नियंत्रक डॉ मनोज ओझा ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner