दैनिक उजाला, मथुरा : एक इलाके में पिछले कुछ दिनों से लोग डरे-सहमे हैं। यहां काला कपड़ा पहने हुए एक महिला आधी रात को गलियों में पहुंचती है और दरवाजों पर दस्तक देती है। इसके बाद वह बाहर से कुंडी लगाकर अगले दरवाजे को खटखटाने के लिए बढ़ जाती है। एक CCTV में ये महिला कैद भी हुई है, हालांकि चेहरा स्पष्ट न दिखने से पहचान नहीं हो पाई। कोई इसे भूत कह रहा है तो कोई महिला को मानसिक विक्षिप्त बता रहा है।
थाना गोविंद नगर क्षेत्र का मामला
मथुरा के थाना गोविंद नगर क्षेत्र में पिछले 3 दिन से इस वीडियो की चर्चा है। कई लोग अपने घर के दरवाजे आधी रात खटखटाए जाने की बात कह रहे हैं। यहां के ठेक नारनौल इलाके में आधी रात को गलियों में एक औरत घूमती CCTV में कैद हुई है। काले कपड़े पहने यह औरत कभी एक दरवाजे पर तो कभी दूसरे दरवाजे पर जाती है। महिला को पकड़ने के लिए कई लोग देर रात तक जाग रहे हैं।
डर-सहमे लोग रातों में पहरा दे रहे हैं।
लोगों में डर का माहौल महिला की इस हरकत की लोगों को जानकारी लगी तो इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया। किसी अनहोनी की आशंका से उनमें भय का माहौल है। लोगों के मन में अलग-अलग तरह की शंकाएं हैं। हर कोई यह जानने के लिए परेशान है कि आखिर क्यों यह महिला अंधेरी रातों में काले कपड़े पहन कर लोगों के दरवाजे पर दस्तक दे रही है।
किसी अनहोनी की आशंका से लोगों में भय का माहौल है।
पुलिस से करेंगे शिकायत स्थानीय लोगों को यह भी अंदेशा हो रहा है कि कहीं यह कोई नया गैंग तो शहर में एक्टिव नहीं हो गया जो पहले लोगों के घर का दरवाजा खटखटाता हो और मौका पाकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में हो। वहीं कुछ लोग बस डराने के लिए ऐसी हरकत किए जाने की बात कह रहे हैं। लोगों का कहना है कि अब अगर किसी का दरवाजा खटखटाया जाता है तो पुलिस से शिकायत करेंगे।