झांसी : झांसी में खेत पर काम कर रहे एक बुजुर्ग को नागिन ने डस लिया, जिससे उसकी मौत हो गई। परिजन और ग्रामीण को सांप का खौफ सताने लगा। लोगों ने उसे ढूंढना शुरू किया। करीब दो घंटे बाद सपेरे की मदद से नागिन को पकड़ लिया।
सपेरे ने नागिन के दांत तोड़कर मटके में बंद कर दिया। इसके बाद लोगों ने उसे खेत में ले जाकर लाठियों से उसे पीटा। 41 सेकेंड में 27 लाठियां मारकर नागिन को मार डाला। अब इसका वीडियो सामने आया है। ये पूरा मामला समथर कस्बे के हरीपुरी मोहल्ला का है।

करीब दो घंटे की तलाश के बाद सांप को सपेरे ने पकड़ लिया।

पकड़ने पर पता चला कि ये करीब ढाई फीट लंबी नागिन है।

युवक ने 41 सेकेंड में 27 लाठी मारकर नागिन को मार डाला।
खेत में किसान को नागिन ने डस लिया
समथर के हरीपुरी मोहल्ला के रहने वाले भीकम पाल (70) खेती-किसानी करते थे। भीकम पाल के दामाद मानवेन्द्र ने बताया- मेरे ससुर भीकम पाल बुधवार यानी 15 अक्टूबर को अपने खेत पर गए थे। वहां काम करने के दौरान जहरीले सांप ने उन्हें काट लिया। सूचना पर परिवार के लोग पहुंचे।
परिजन आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए मोंठ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। किसान की मौत के बाद घर में कोहराम मच गया। उधर, गांव के लोगों को सांप का डर सताने लगा।

भीकम पाल के दामाद मानवेन्द्र ने बताया कि मेरे ससुर खेत पर काम कर रहे थे। सांप के काटने से उनकी मौत हो गई।
किसान की मौत के बाद सांप की दो घंटे तलाश की गई
दामाद मानवेन्द्र ने बताया- भीकम पाल की मौत के बाद परिजन और ग्रामीण को सांप का खौफ हो गया। सांप को कुछ लोगों ने खेत के पास एक कच्चे घर में घुसते देख लिया। अगली सुबह गुरुवार को एक सपेरे को बुलाया गया। करीब दो घंटे की तलाश के बाद सांप को सपेरे ने पकड़ लिया। पकड़ने पर पता चला कि ये करीब ढाई फीट लंबी नागिन है।
सपेरे ने उसके दांत तोड़ दिए। कुछ लोग सांप को मारना चाहते थे। हालांकि, कुछ लोग इसके पक्ष में नहीं दिखे और सपेरे से कहा कि इसे जंगल में छोड़ देना। सपेरे ने नागिन काे एक मटके में बंद कर दिया।
सपेरे से छीनकर खेत में ले गए और मार डाला
मटके में बंद करने के बाद सपेरा जब नागिन को ले जाने लगा तो लोगों ने कहा कि ये दोबारा आकर काटेगा। इसे मार ही देना चाहिए। इसके बाद गांववालों ने सपेरे से नागिन को छीन लिया। गांव के लोग उसे लेकर एक खुले मैदान में गए। वहां लाठियां लेकर लोग भी पहुंच गए। एक युवक ने लाठी मारी तो मटका फूट गया और नागिन निकलकर भागने लगी।
इसके बाद लोगों ने नागिन पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसानी शुरू कर दी। जब तक नागिन मर नहीं गई, तब तक वे उसे लाठी मारते रहे। 41 मिनट में 27 लाठी मारकर नागिन को मार डाला। इसके बाद सपेरे ने मुंह में 10 रुपए का सिक्का रखा और बोला अब इसको जला दो। पूरी घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

