मथुरा : हरियाणा के फरीदाबाद में उस समय हड़कंप मच गया जब उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के कोसीकलां निवासी धर्मवीर (30) नामक युवक अपनी प्रेमिका की शादी रुकवाने पहुंच गया। वरमाला की रस्म शुरू होने ही वाली थी कि अचानक धर्मवीर वैगनआर कार से फिल्मी अंदाज में पहुंचा।

कार से उतरते ही उसने काले रंग के बैग से कुल्हाड़ी निकाली और जोर से चिल्लाया – “ये शादी नहीं हो सकती, मैं इसे किसी और का नहीं होने दूंगा।” उसकी इस हरकत से मौके पर अफरा-तफरी मच गई। तभी दुल्हन की बुआ ने साहस दिखाते हुए कुल्हाड़ी पकड़ ली। इसके बाद घराती और बाराती मिलकर युवक को काबू में ले आए और पुलिस को सूचना दी।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने धर्मवीर को हिरासत में लेकर सेक्टर-11 पुलिस चौकी ले गई। लेकिन वहां उसने अपने बैग से पेट्रोल निकालकर खुद पर छिड़क लिया और आग लगा ली। पुलिसकर्मियों ने तुरंत आग बुझाई और गंभीर हालत में उसे बीके अस्पताल पहुंचाया, जहां से उसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया गया। डॉक्टरों के मुताबिक युवक करीब 50 से 60 फीसदी तक झुलस चुका है और ICU में भर्ती है।

पुलिस जांच में पता चला कि धर्मवीर शराब के नशे में था और 2 नवंबर को शादी की रस्मों के दौरान ही कुल्हाड़ी लेकर पहुंच गया था। लड़की के परिवार की ओर से बताया गया कि धर्मवीर काफी समय से लड़की को परेशान कर रहा था। दुल्हन के भाई ने बताया कि “जब बहन 11वीं में थी, तभी से वह उसे तंग कर रहा था।”

चौकी इंचार्ज सुनील ने बताया-

QuoteImage

घटना के बावजूद शादी की बाकी रस्में की गईं। शादी के बाद लड़की की विदाई हो गई। बताया जा रहा है कि आरोपी की रामनगर में रिश्तेदारी है। उसका यहां आना-जाना थी, तभी वह युवती के संपर्क में आया था।QuoteImage

घटना के बाद लड़की के परिवार के सदस्य और घर पर आए रिश्तेदार।

घटना के बाद लड़की के परिवार के सदस्य और घर पर आए रिश्तेदार।

आरोपी शादीशुदा, 3 बच्चों का पिता

सेक्टर-11 पुलिस चौकी अधिकारी सुनील ने बताया कि आरोपी 10 साल से शादीशुदा है। 3 बच्चों का पिता है। वह मथुरा में कैफे चलाता है। लड़की पहले एक प्राइवेट जॉब करती थी, लेकिन शादी तय होने पर उसने जॉब छोड़ दी थी।

बताया जा रहा है कि आरोपी की रामनगर में रिश्तेदारी है। उसका यहां आना-जाना थी, तभी वह युवती के संपर्क में आया था। आरोपी करीब 4 साल से युवती से रिलेशन में था। युवती की शादी तय हुई तो उसे पता चल गया। वह लगातार दबाव बना रहा था कि शादी न करे।

युवक को सेक्टर 11 चौकी में लेकर आया गया था। यहीं उसने खुद को आग लगा ली।

युवक को सेक्टर 11 चौकी में लेकर आया गया था। यहीं उसने खुद को आग लगा ली।

कुल्हाड़ी लहराकर बोला- ये शादी नहीं होगी

पुलिस के मुताबिक, 2 नवंबर को घर में शादी की रस्में चल रहीं थी, तभी वह शराब के नशे में उसके घर कुल्हाड़ी लेकर पहुंच गया। कुल्हाड़ी लहराकर कहने लगा कि ये शादी नहीं होगी। उसकी हरकत देखकर बाराती सहम गए।

इसी बीच, दुल्हन की बुआ ने हिम्मत दिखाते हुए उसकी कुल्हाड़ी पकड़ ली। इसके बाद लड़की के परिवार के लोगों ने धर्मवीर को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी की वैगनआर कार को भी कब्जे में ले लिया।

इसके बाद पुलिस जब उसको सेक्टर 11 की पुलिस चौकी लेकर पहुंची। आरोपी को एक कमरे में बैठाया गया था। वहीं आरोपी ने अपने बैग से पेट्रोल से भरी बोतल निकाली और अपने ऊपर छिड़क कर आग लगा ली।

पुलिस आग को बुझाकर युवक को बीके अस्पताल लेकर पहुंची। जहां से उसको दिल्ली सफदरजंग अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवक 50 से 60 प्रतिशत जल चुका है। युवक को अस्पताल में अभी ICU में एडमिट किया गया है।

भाई बोला- जब बहन 11वीं में थी, तभी से परेशान कर रहा

लड़की के भाई प्रवीण ने बताया कि उसकी बहन जब 11वीं क्लास में पढ़ती थी, तभी से वह उसका पीछा करता आ रहा है। अब उनको भी अपनी जान का खतरा है, क्योंकि बाद में भी उनके परिवार के साथ कोई वारदात हो सकती है।

चौकी इंचार्ज बोले- युवक बयान देने के लिए अभी अनफिट

सेक्टर 11 पुलिस चौकी इंचार्ज सुनील ने बताया कि लड़की के परिवार की शिकायत पर लड़के के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल, वह बयान देने के लिए अनफिट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *