नई दिल्ली : सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई, किसी की जान आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ईद के मौके पर रिलीज हुई इस फिल्म की शुरुआत अच्छी रही है। सलमान खान प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म में उनके और पूजा हेगड़े के अलावा कई और नए चेहरे भी नजर आए। खास बात ये है कि सुदीप किच्चा को ‘दबंग’ 3 में कास्ट करने के बाद एक बार फिर से उन्हें साउथ इंडस्ट्री के एक्टर्स का साथ मिला है।

सुपरस्टार सलमान खान और पूजा हेगड़े की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। आइए जानते हैं कि फिल्म को दुनिया भर में कितनी स्क्रीन्स पर रिलीज किया जा रहा है, साथ ही फिल्म की स्टारकास्ट और बजट के बारें में पूरी जानराकारी। बॉलीवुड के दबंग खान और सबके चहेते भाईजान उर्फ सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ शुक्रवार के दिन यानी की आज 21 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। सलमान की इस फिल्म का इंतजार हर कोई बड़ी ही बेसब्री से कर रहा था। इस बीच हम आपको बताने जा रहे हैं कि सलमान खान की ‘किसी का भाई किसी की जान’ (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) को दुनिया भर में कितनी स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है।

फिल्म रिलीज से पहले कई क्रिटिक्स फिल्म को लेकर अपनी राय देते हैं। जिनमें से कुछ क्रिटिक्स ने फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (kisi ka bhai kisi ki jaan) को लेकर गुरुवार के दिन अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर जानकारी देते हुए लेटेस्ट पोस्ट शेयर किए है। इस पोस्ट में ‘किसी का भाई किसी की जान’ (kisi ka bhai kisi ki jaan release date) के स्क्रीन्स काउंट की जानकारी दी गई है। क्रिटिक्स के मुताबिक सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (kisi ka bhai kisi ki jaan reviews) देश भर में 4500 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी जोकि हुई भी है। जिसमें हर रोज आप तककरीब 1600 शोज का मजा उठा सकते हैं।

45 करोड़ रुपये में तैयार हुई सलमान और पूजा (salman khan pooja hegde) की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने एडवांस बुकिंग में ही करोड़ों कमा लिए हैं।(kisi ka bhai kisi ki jaan budget) फिल्म का बजट काफी हाई है। ओवरऑल बजट देखें तो फिल्म का बजट 100 करोड़ से ऊपर है। क्योंकि फिल्म की स्टारकास्ट ने भी फिल्म के लिए तगड़ी रकम वसूली है। फिल्म के बजट से ज्यादा सलमान खान की फीस है। सलमान ने फिल्म के लिए 50 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं, तो वहीं फिल्म की लीड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) ने फिल्म के लिए 5 करोड़ रुपए चार्ज किए है। वहीं शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) ने 50 लाख, तो वही राघव जुयाल (Raghav Juyal) को 70 लाख रुपये मिले हैं। फिल्म के विलेन वेंकटेश ने 50 लाख रुपए चार्ज किए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner