मथुरा। बीते माह अक्टूबर और नवंबर में आयोजित हुई डाॅ. भीमराव अम्बेडकर यूनिवर्सिटी के एलएलबी और बीए एलएलबी की परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं।
छात्र अपने परीक्षा परिणाम आगरा यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर विजिट कर परिणाम देख सकते हैं। विदित रहे कि परीक्षा लेट होने की वजह से ओएमआर सीट के माध्यम से यूनिवर्सिटी ने वर्ष 2021-22 सत्र की परीक्षा आयोजित करायी थी। सभी विद्यार्थी अपना परिणाम नीचे दिए लिंक पर देख सकते हैं।
https://result.dbrauonlineservices.in/StuRoll_MAIN_EXAM_2122.aspx