लखनऊ : विधानसभा में बजट के दौरान समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव कुछ अलग ही अंदाज में पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा मुझे उम्मीद है कि यूपी के सीएम और वित्त मंत्री यूपी को 1 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के लिए कदम उठाएंगे। इस सरकार के पिछले 6 बजटों में किसानों और युवाओं के कल्याण के लिए कोई कदम नहीं उठाया गया और बेरोजगारी भी दूर नहीं हुई।