स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय बैडमिंटन टीम शनिवार को दुबई एग्ज़ीबिशन सेंटर में खेले गए बैडमिंटन एशिया मिक्स्ड टीम चैंपियनशिप 2023 के सेमीफाइनल में चीन से 2-3 हार गई। इस तरह भारत को पहले पदक के रूप में ब्रांज मेडल से संतोष करना पड़ा है।
बता दें कि भारतीय टीम ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में हांगकांग को 3-2 से हराते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया था। सेमीफाइनल में भारत के एचएस प्रणॉय का सामना चीन के लेई लैन शी से हुआ। लेई ने प्रणॉय को पहले गेम में 21-13 से हराया।
दूसरे गेम में प्रणॉय ने वापसी का भरसक प्रयास किया, लेकिन वह कामयाब नहीं हो सके। प्रणॉय दूसरा गेम भी 15-21 से हार गए। इस तरह 45 मिनट तक चले इस मैच में प्रणॉय को 13-21, 15-21 से मात मिली।