- अभी से पावर कट झेल रहे बलदेव वासी, बिजली के न आने का समय न जाने का समय
- गुरूवार रात्रि 8 बजे गयी बिजली शुक्रवार रात्रि 3 बजे करीब आयी, अधिकारी बोले 33केवी लाइन के खंभे अंधड में टूटे
दैनिक उजाला, बलदेव : आरडीएसएस योजना के अन्तर्गत बलदेव क्षेत्र में हुए विद्युत कार्यों के बेहतर होने का दम भर रहे अधिकारियों ने एक दिन निरीक्षण तक नहीं किया। पिछली समस्याएं जस की तस हैं, उन पर कोई कार्य अभी तक नहीं हुआ। अधिकारियों की यही लापरवाही इस बार भी भीषण गर्मी में बलदेववासियों को रूलाएगी। देखा जाय तो विद्युत अव्यवस्था के हालात अभी से शुरू हो गए हैं।
भीषण गर्मी में पिछले वर्ष तीन-तीन दिन बिना बिजली के बलदेव वासियों ने झेले। मथुरा में विद्युत के चीफ इंजीनियर को सैकड़ों शिकायतें वाट्सएप और कॉल तथा ई-मेल के माध्यम से पहुंची। आरडीएसएस योजना के अन्तर्गत बलदेव क्षेत्र में हुए विद्युत कार्यों में बरती भारी लापरवाही पर भी अधिकारियों ने आज तक कोई संज्ञान नहीं लिया। स्थिति वही है, जो पहले थी। ऐसे में आने वाले दिनों बलदेव क्षेत्र के वासिंदों को फिर से बिजली रूलाएगी और बलदेववासी भीषण गर्मी के सितम को झेलने के लिए तैयार रहें। क्योंकि विद्युत अधिकारियों ने एक वर्ष बाद भी बलदेव क्षेत्र की विद्युत समस्याओं को लेकर कोई निरीक्षण तक नहीं किया और न ही स्थानीयों से समस्याओं को जानने का प्रयास किया।
स्थानीय करन प्रजापति ने बताया कि क्षेत्र में आज भी लाइनें झूल रही हैं। पावर बॉक्स जगह-जगह खुले पडे़ हैं। जहां लाइनों को बदलने की जरूरत थी वहां लाइनें जस की तस हैं। कई-कई खंभे जर्जर हैं, जिन पर अधिकारियां ने शिकायत के बाद भी ध्यान देना उचित नहीं समझा। कई जगह ऐसी हैं जहां विद्युत खंभों पर मिनी बिजलीघर सजा हुआ है, जो कि आगामी समय में बडे़ फॉल्ट का कारण बनेंगे और विद्युत विभाग इन्हीं फॉल्टों पर घंटों बिजली काटेगा।
बलदेव के एसडीओ नीरज शर्मा या तो अधिकतर उपकेन्द्र पर मिलेंगे नहीं, अगर मिलेंगे भी तो बलदेव क्षेत्र की समस्याओं को जानने के लिए बलदेववासियों से रूबरू होने में संकोच करेंगे। ऐसे में समस्याएं उत्पन्न होना लाजिमी है। अगर क्षेत्र की समस्याएं जानने के लिए ही निकलें तो बलदेव वासियां को आशा है कि समस्याएं ही पैदा न हों।
बीती रात्रि 8 बजे से गायब बिजली रात्रि 3 बजे मिली
बलदेव क्षेत्र की गुरूवार की रात्रि 8 बजे बिजली गायब हो गई। मच्छरों के आतंक से लोग ठीक से सोये भी नहीं। रात्रि 3 बजे बिजली मिली। एक्सईएन गौरव शर्मा ने बताया कि आंधी के कारण 33केवी लाइन का खंभा टूट गया था। जिसे दूसरा लगवा दिया गया।