नोएडा : पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर ने अपनी नवजात बेटी का नाम भारती मीणा रखा है। ग्रेटर नोएडा स्थित घर में सोमवार शाम बच्ची का नामकरण संस्कार हुआ। इस दौरान सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ एडवोकेट एपी सिंह भी मौजूद रहे। सीमा ने सोशल मीडिया पर लोगों से बच्ची के नाम के लिए सुझाव मांगे थे। लोगों और पंडित जी के सुझाव पर बच्ची का नाम भारती रखा गया है।
वहीं सीमा ने बताया कि बेटी का निकनेम मीरा रखा है। मीरा श्रीकृष्ण की भक्त थीं और मैं पहले से ही चाहती थी कि अगर बेटी हुई तो उसे इसी नाम से बुलाऊंगी।
देखिए तस्वीरें…

सोमवार को सीमा हैदर और सचिन की बेटी का नामकरण संस्कार हुआ।

एडवोकेट एपी सिंह ने गोदभराई की रस्म अदा की।

18 मार्च को सीमा और सचिन की बच्ची का जन्म हुआ था।
सीमा हैदर ने मार्च में बेटी को जन्म दिया था
सीमा हैदर ने 18 मार्च को ग्रेटर नोएडा के एक अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया था। यह सचिन मीणा और सीमा की पहली संतान है। बच्ची का नामकरण समारोह सोमवार की शाम ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा गांव में हिंदू परंपरा के अनुसार किया गया। सीमा ने बताया कि उन्होंने सोशल मीडिया पर लोगों से बच्ची के नाम के लिए सुझाव मांगे थे। कई लोगों और पंडित जी के सुझाव पर बच्ची का नाम भारती रखा गया है।

सीमा के मुंहबोले भाई एडवोकेट एपी सिंह ने बताया कि लोगों ने जिस नाम को सबसे ज्यादा पसंद किया, वही नाम रखा गया है।
सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह ने कहा कि वह सीमा को मैं अपनी बहन मानता हूं। सीमा और उसकी बेटी व परिवार के अन्य सदस्यों के लिए कपड़े और उपहार भी लाया हूं। सीमा की बेटी का नाम भारती मीणा रखा गया है। घर पर उसको मीरा के नाम से बुलाया जाएगा।

सुप्रीम कोर्ट के वकील एपी सिंह ने बताया कि बच्ची का नाम भारती मीणा रखा गया है।
सोशल मीडिया पर मांगे गए थे नाम के सुझाव
एपी सिंह ने कहा- सीमा की बेटी के नाम के लिए सोशल मीडिया पर लोगों से सुझाव मांगे गए थे। जिसके आधार पर बच्ची का नाम भारती मीणा उर्फ मीरा रखा गया है। उन्होंने कहा कि हमने पहले ही कहा था कि जो नाम ज्यादा आएगा उस नाम को हम लोग रखेंगे। अधिकांश लोगों ने भारती मीणा नाम सुझाया था।
एडवोकेट एपी सिंह ने कहा, गवर्नमेंट ऑफ उत्तर प्रदेश और योगी सरकार का मैं धन्यवाद करता हूं। एपी सिंह ने बर्थ सर्टिफिकेट दिखाते हुए कहा कि यह सर्टिफिकेट गवर्नमेंट उत्तर प्रदेश डिपार्टमेंट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ ने दिया है।