मथुरा : पुरानी पेंशन को बहाल न किये जाने और नयी पेंशन योजना को थोपने पर शिक्षकों में काफी रोष देखने को मिल रहा है। इसे लेकर उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के बैनर तले 30 दिसंबर (शुक्रवार) को विकासखंड स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
वित्त नियंत्रक बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज उत्तर प्रदेश द्वारा इसी माह तथा इसके पूर्व जारी किए गए पत्रों के माध्यम से नई पेंशन योजना प्रदेश के बेसिक शिक्षकों पर जबरदस्ती स्वीकार करने का प्रयास किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार नई पेंशन योजना अप्रैल 2005 में लागू की गई थी, जो कि पूर्ण रूप से स्वैच्छिक है। 17 वर्षों के बाद इस प्रकार नवीन पेंशन योजना से आच्छादित न होने वाले शिक्षकों का वेतन रोकना तथा जबरदस्ती किया जाना प्रदेश के बेसिक शिक्षक स्वीकार नही करेंगे।
संघ के प्रांतीय उपाध्यक्ष देवेंद्र सारस्वत ने बताया कि वित्त नियंत्रक के इन तानाशाही पूर्ण आदेशों से प्रदेश का बेसिक शिक्षक आक्रोशित है। इसी कारण शिक्षक संघ शांतिपूर्ण क्रमिक आंदोलन की घोषणा कर रहा है। 30 दिसंबर (शुक्रवार) को जनपद के समस्त विकास खंडों में संघ की ब्लॉक इकाइयों द्वारा विशाल धरना प्रदर्शन आयोजित किया जा रहा है तथा वित्त नियंत्रक के पत्र को निरस्त कराने हेतु खंड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया जाएगा।
संघ के जिला अध्यक्ष अतुल सारस्वत, जिला महामंत्री लक्ष्मीनारायण, जिला कोषाध्यक्ष मनोज शर्मा, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार, मंडल अध्यक्ष नृत्य गोपाल दुबे, मंडल उपाध्यक्ष बदन सिंह यादव, राजीव पचौरी, अरविन्द कुमार शर्मा आदि ने समस्त जनपद के शिक्षकों से प्रत्येक ब्लॉक संसाधन केंद्र पर आयोजित होने वाले धरने में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की है।