जयपुर : प्रदेश में 8 महीने के बाद होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रमुख विपक्षी दल बीजेपी अब पूरी तरह से सक्रिय मोड पर हैं। लचर कानून व्यवस्था, पेपर लीक मामले और विभिन्न मुद्दों को लेकर बीजेपी सड़क से लेकर सदन तक सरकार पर हमलावर है। पूर्व में जहां पेपर लीक मामले और वीरांगनाओं की मांगों के समर्थन में मुख्यमंत्री आवास का घेराव कर चुकी बीजेपी अब आज से प्रदेश भर में जन आक्रोश सभा का आयोजन करने जा रही है। दोपहर 12 प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष सतीश पूनिया भरतपुर जिला मुख्यालय पर जन आक्रोश सभा को संबोधित करके गहलोत सरकार के खिलाफ हल्ला बोल का आगाज करेंगे।
आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर मतदाताओं को लुभाने और गहलोत सरकार को घेरने के लिए भाजपा आज से 5 अप्रैल तक सभी 33 जिलों में जनाक्रोश सभा का आयोजन करने जा रही है। जनाक्रोश सभा में स्थानीय सांसदों, विधायकों, पार्टी के नेता और अन्य लोग शामिल होंगे। जनाक्रोश सभा में ज्यादा से ज्यादा आमजन को भी शामिल कराने का टास्क नेताओं को दिया गया है।
इससे पहले गहलोत सरकार के 4 साल पूरे होने के विरोध में प्रदेश भाजपा ने बीते साल 1 दिसंबर से सभी 33 जिलों में जनाक्रोश यात्रा भी निकाली थी और दावा किया था कि जन आक्रोश यात्रा के जरिए करीब 3 करोड़ लोगों तक बीजेपी ने अपनी पहुंच बनाई है, साथ ही जनाक्रोश यात्रा के जरिए भाजपा ने प्रदेश की लचर कानून व्यवस्था, पेपर लीक मामले, सांप्रदायिक दंगे, युवा बेरोजगारी और किसान कर्जमाफी वादाखिलाफी जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया था। इसके अलावा अपनी आरोप पत्र में भी इन मुद्दों को प्रमुखता से जगह दी गई थी। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जयपुर में जनाक्रोश रथों को हरी झंडी दिखाकर अलग-अलग जिलों के लिए रवाना किया था।