नई दिल्ली : दिल्ली के उप मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है। शराब नीति घोटाले में जेल में बंद मनीष सिसोदिया पर अब करप्शन का एक और केस दर्ज किया गया है। केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI) ने सिसोदिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है। सिसोदिया पर दर्ज नया केस दिल्ली सरकार की फीडबैक यूनिट (जासूसी कांड) मामले में की गई है। भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत सिसोदिया पर नया केस दर्ज किया गया है।
कुछ दिनों पहले गृह मंत्रालय ने इस मामले में सीबीआई को सिसोदिया पर केस दर्ज करने की अनुमति दी थी। CBI का दावा है कि दिल्ली सरकार की फीडबैक यूनिट (FBU) आम आदमी पार्टी और सिसोदिया के निजी हितों में काम कर रही है। CBI ने यह भी कहा था कि सरकार ने किसी विभाग के खिलाफ कोई औपचारिक कार्रवाई नहीं की। यह विरोधी नेताओं की जासूसी का काम कर रही थी।
इधर सिसोदिया पर एक और केस दर्ज किए जाने पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए लिखा की प्रधानमंत्री की योजना है कि मनीष सिसोदिया पर कई फर्जी केस दर्ज कर उन्हें लंबे समय तक कस्टडी में रखा जाए। यह देश के दुखदाई है। इसके साथ-साथ केजरीवाल ने यह भी कहा कि सिसोसिया को कैद में रखने के लिए सारा दिन यहीं सब चलते रहता है।