• परिचर्चा का विषय रहा – खुशहाल महिला, खुशहाल परिवार

मथुरा : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के स्थानीय सेवाकेंद्र रिफाइनरी नगर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस और होली स्नेह मिलन का विशाल कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस आयोजन मे परिचर्चा का विषय रहा – खुशहाल महिला, खुशहाल परिवार.इस मौके पर सेवा केंद्र प्रभारी राजयोगिनी बी के कृष्णा दीदी ने बताया कि श्रेष्ठ समाज की आधारभूत नींव महिलाये ही है।

उन्होंने बताया कि ब्रह्माकुमारी संस्था नारी शक्ति की जीवंत मिसाल है। इस संस्था की ग्रामीण इकाई से लेकर अंतराष्ट्रीय स्तर तक के प्रबंधन की बागडोर महिलाओ के हांथो मे है।
आयोजन का शुभारंभ मेडिटेशन और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ. तत्पश्चात नारी शक्ति को दर्शाता एक मनमोहक नृत्य कुमारी रिया और ग्रुप के द्वारा प्रस्तुत किया गया।

मथुरा जिला कारागार की डिप्टी जेलर क़रुणेश ने समाज मे महिलाओं के प्रति बदलते दृष्टिकोण पर कई व्यवहारिक उदाहरण प्रस्तुत किए। इंपल्स माइंड अकादमी की संचालिका दीपा गर्ग ने वर्तमान परिपेक्ष मे महिलाओं की अग्रणी भूमिका पर प्रकाश डाला. आशीर्वाद अस्पताल की संचालिका डॉ करुणा ने ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा महिला सशक्तिकरण की दिशा में किए जा रहे कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की।
सेवा केंद्र प्रभारी बीके कृष्णा बहन ने सभी को पटुका पहना कर और स्म्रती चिन्ह देकर सम्मानित किया और उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की.आयोजन मे समाज के विविध क्षेत्रों मे कार्यरत महिला शक्तिओं ने बड़ी संख्या मे सहभागिता की।

मथुरा जिला कारागार की डिप्टी जेलर क़रुणेश, इंपल्स माइंड अकादमी से दीपा गर्ग, आशीर्वाद अस्पताल से डॉ करुणा, सीआईएसएफ की इंस्पेक्टर मानक, मथुरा रिफाइनरी की मैनेजर हंसा परेथा आदि उपस्थित रहे।
मंच संचालन मथुरा रिफाइनरी की संविदा मैनेजर हंसा परेता और धन्यवाद ज्ञापन बी के नीलम बहन ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *