नई दिल्ली : भारत सरकार ने बिजली बिलों को लेकर नया टैरिफ प्लान लाने की योजना बनाई है। यह योजना पहली बार सुनने में जरूर चिंता में डाल सकती है लेकिन जब आप इसके बारे में पूरी तरह से जानेंगे तो यह राहत भरी लगेगी।

दरअसल, बिजली मंत्रालय की तरफ से तैयार किए गए नए बिजली टैरिफ को सरकार ने शुक्रवार को सरकार ने मंजूरी प्रदान कर दी। अप्रैल, 2024 के बाद अगर आप गर्मी से बचने के लिए रात में एयर कंडीशनर ज्यादा चलाते हैं तो आपको ज्यादा बिजली बिल देना होगा। हालांकि, दिन में बिजली का बिल कम आएगा, क्योंकि दिन में सौर ऊर्जा चालित बिजली की आपूर्ति की जाएगी।

केंद्र सरकार द्वारा लाया जा रहा नया इलेक्ट्रिसिटी प्लान अगले साल 1 अप्रैल से लागू होगा। इससे बिजली की दरों में बढ़ोतरी होगी। इससे अगर आप रात को ज्यादा एयर कंडीशनर (AC) चलाते हैं तो आपको ज्यादा बिल का भुगतान करना पड़ेगा। लेकिन इस दौरान दिन में बिजली सस्ती हो जाएगी। बताया जा रहा है कि दिन में सौर ऊर्जा (Solar Energy) चलित बिजली की आपूर्ति की जाएगी।

इसलिए दिन के दौरान बिजली की दरें सस्ती होंगी। सरकार द्वारा लाए गए नए बिजली टैरिफ प्लान के अनुसार दिन में बिजली की दर मौजूदा कीमत से 20% तक कम हो जाएगी, लेकिन रात में बिजली की सामान्य दर में 10 से 20% तक की बढ़ोतरी होगी। सरकार ने इस नए टैरिफ प्लान को कल 23 जून शुक्रवार को मंजूरी प्रदान कर दी है।

नए बिजली टैरिफ प्लान को मंजूरी देने के बाद केंद्रीय बिजली मंत्री राज कुमार सिंह ने कहा कि इससे ग्राहकों को बिजली बिल कम करने में मदद मिलेगी। माना जा रहा है कि सरकार के इस कदम से देश में सौर और नवीकरणीय ऊर्जा स्रोतों से उत्पादित बिजली की मांग बढ़ेगी और पुराने चले आ रहे तरीकों पर निर्भरता घटेगी। इसके साथ ही पीक आवर यानी जब सबसे ज्यादा बिजली की खपत होती है इस समय ज्यादा बिल आने की संभावना देखते हुए ग्राहक इस दौरान खपत में किफायत बरतेंगे।

किसानों पर लागू नहीं होगी

न्यू इलेक्ट्रिसिटी ट्रैफिक प्लान किसानों पर लागू नहीं होगा। TOD टैरिफ 10 किलोवाट या इससे ज्यादा की बिजली की खपत करने वाले ग्राहकों के लिए अगले साल 01 अप्रैल, 2024 से लागू किया जाएगा जबकि दूसरे ग्राहकों के लिए यह नियम 01 अप्रैल, 2025 से लागू होगा। किसानों की लिए नियम में कोई बदलाव नहीं किया जायेगा।

उनके हितों का ख्याल रखा गया है,ताकि उनके जेब पर बोझ ना बढ़े। उनको पहले जैसा बिला आता था, आगे भी वैसा ही आएगा। अबतक मिली जानकारी के मुताबिक सरकार इस नए नियम के जरिए बिजली डिस्ट्रीब्यूट करने वाली कंपनियों से सोलर एनर्जी की ज्यादा खरीद और सप्लाई करेगी। इससे इनके खर्च में कमी आएगी।

ग्राहक बरतेंगे ये सावधानी तो होगा फायदा

चूंकि सौर ऊर्जा से बिजली का उत्पादन दिन में होता है तो बिजली वितरण कंपनियां इनसे बनी बिजली की खरीद दिन में ज्यादा करेंगी। दूसरी वजह यह है कि पीक आवर में ज्यादा बिजली बिल आने की संभावना देखते हुए आम ग्राहक इस दौरान बिजली की खपत में किफायत बरतेंगे।

इस नई व्यवस्था से देश में स्थापित ग्रिडों के लिए भी अपना प्रबंधन करने में आसानी होगी। वे ज्यादा मात्रा में नवीकरणीय ऊर्जा खरीद सकेंगे।
बिजली मंत्री का कहना है, ‘यह बिजली संयंत्रों के साथ बिजली उपभोक्ताओं के लिए भी फायदे का सौदा होगा। ग्राहक लोड शेडिंग के हिसाब से अपनी खपत को कम कर सकेंगे या बढ़ा सकेंगे। इससे वो अपना बिजली बिल भी कम कर सकते हैं। सौर ऊर्जा से बनी बिजली सस्ती होती है इसलिए दिन में बिजली खपत करने पर कम बिल आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner