नई दिल्ली : मार्च महीने के पहले ही दिन यानी आज घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम 50 रुपए बढ़ा दिए गए हैं। इसी को लेकर कांग्रेस ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि “2014 में जो घरेलू गैस सिलेंडर 500 के अंदर था, वह 1,100 के पार कैसे पहुंचा? 2004 से 2014 के बीच LPG पर 2 लाख 14 हजार करोड़ की सब्सिडी दी गई। जबकि बीते 9 साल में मोदी सरकार ने सिर्फ 36 हजार 500 करोड़ की सब्सिडी दी। इसके साथ ही कांग्रेस प्रवक्ता गौरव वल्लभ ने कहा कि कांग्रेस की राज्य सरकारों से सीखिए कि कैसे सीमित संसाधनों के बावजूद 500 रुपए के अंदर गैस सिलेंडर मुहैया कराया जा रहा है।