स्पोर्ट्स डेस्क : ऑस्ट्रेलिया ने चार टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में टीम इंडिया को नौ विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही उसने सीरीज में वापसी कर ली है। भारत पहले दोनों टेस्ट में जीत हासिल कर अभी भी 2-1 से आगे है। ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में जीत के लिए 76 रनों का लक्ष्य मिला थी। उसने मैच के तीसरे दिन (शुक्रवार) को 78 रन बनाकर मुकाबले को अपने नाम कर लिया। दोनों देशों के बीच अब चौथा टेस्ट नौ मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा।
इस मैच में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। मैथ्यू कुह्नेमैन की फिरकी के आगे भारतीय बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिये और मात्र 109 रनों पर सिमट गई। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने सलामी बल्लेबाज उस्मान ख़्वाजा के शानदार 60 रनों की मदद से 197 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 88 रनों की बढ़त हासिल की। यहां से भारत बैकफुट पर आ गया।
दूसरी पारी में भारतीय टीम मात्र 163 पर ढेर हो गई। चेतेश्वर पुजारा के शानदार अर्धशतक के बावजूद टीम इंडिया नाथन लियोन की फिरकी के सामने टिक नहीं सकी और ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। लियोन ने आठ विकेट हासिल किए। मिचेल स्टार्क और मैथ्यू कुहनमेन को एक-एक सफलता मिली। लियोन ने रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, रवींद्र जडेजा, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव और मोहम्मद सिराज को आउट किया।
अब ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए मात्र 76 रनों की जरूरत थी। लक्ष्य का पीछा करने उतरी कंगारू टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय टीम को पहले ही ओवर में सफलता दिलाई। उन्होंने उस्मान ख्वाजा को दूसरी गेंद पर आउट कर दिया। अश्विन की गेंद ख्वाजा के बल्ले से लगकर केएस भरत के हाथों में चली गई। ख्वाजा खाता नहीं खोल पाए।