स्पोर्ट्स डेस्क : भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली पारी में 197 रनों पर ऑलआउट हो गई है और टीम को पहली पारी में 88 रनों की बढ़त मिली है। जवाब में भारत ने अपनी दूसरी पारी में तीन विकेट पर 73 रन बना लिए हैं। चेतेश्वर पुजारा और रवींद्र जडेजा क्रीज पर हैं।
इस मैच में भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंदौर की बल खाती पिच पर भारत की पारी 33. 2 ओवर में 109 रन पर सिमट गयी। ऑस्ट्रेलिया के लिए मैथ्यू कुहनमैन ने पांच विकेट लिए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक चार विकेट खोकर 156 रन बना लिए थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए उस्मान ख्वाजा अर्धशतक जड़ते हुए 147 गेंद में 60 रन की पारी खेली।
दूसरे दिन 156 रन के आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने धीमी शुरुआत की। कैमरून ग्रीन और पीटर हैंड्सकॉम्ब ने पारी को आगे बढ़ाया। लेकिन तभी पांचवे विकेट के लिए 42 रन जोड़ने के बाद हैंड्सकॉम्ब अश्विन की गेंद पर अय्यर को कायिक दे बैठे। हैंड्सकॉम्ब ने 98 गेंद पर 19 रनों की पारी खेली। इसके तुरंत बाद ग्रीन भी पवेलियन चलते बने। ग्रीम को उमेश यादव ने एलबीडबल्यू आउट किया। ग्रीन ने 57 गेंद पर 21 रनों की पारी खेली।
इस साझेदारी टूटने के बाद कंगारू टीम की पारी लड़खड़ा गई और एक के बाद एक बल्लेबाज पवेलियन लौटने लगे। मिचिल स्टार्क (1), एलेक्स कैरी (3), टॉड मर्फी (0) और नाथन लयन 5 रन बनाकर आउट हो गए। इस तरह ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 76.3 ओवर में 197 पर ढेर हो गई। भारत के लिए जडेजा ने चार, उमेश यादव और अश्विन ने तीन -तीन विकेट झटके।