स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इंदौर में चार मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है। पहले दिन स्पिनर्स ने कहर बरपाया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की पहली पारी 109 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स मैथ्यू कुह्नेमैन ने पांच, नाथन लियोन ने तीन और टॉड मर्फी ने एक विकेट लिया। जवाब में पहले दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने चार विकेट पर 156 रन बना लिए थे। आज कंगारू टीम उससे आगे खेल रही है।
दूसरे दिन के खेल की शुरुआत हो चुकी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने चार विकेट पर 156 रन से आगे खेलना शुरू किया है। ऑस्ट्रेलिया फिलहाल 47 रन से आगे है। टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई पारी को 200 के अंदर समेटने की कोशिश करेगी। पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर्स ने नौ और भारतीय स्पिनर्स ने चार विकेट लिए। आज भी स्पिनर्स का दबदबा रह सकता है। सब कुछ रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा पर निर्भर करेगा। इनके प्रदर्शन तय करेगी कि टीम इंडिया इस मैच में कैसा प्रदर्शन करेगी।