नई दिल्ली : अमरीका (United States of America) में अगले साल राष्ट्रपति चुनाव होने वाले हैं। इसके लिए उम्मीदवारों ने अपनी कमर कस ली हैं। इन्हीं उम्मीदवारों में एक पूर्व अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प (Donald Trump) भी शामिल हैं। कई विवादों के कारण चर्चित रह चुके ट्र्रम्प पहले ही 2024 में होने वाले राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा कर चुके हैं। इसके साथ ही ट्रम्प ने अपना अभियान भी शुरू कर दिया है और चुनाव की तैयारियॉँ भी शुरू कर दी हैं। हाल ही में अमरीका के आयोवा (Iowa) में उनके अभियान के तहत एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें उन्होंने कई मुद्दों पर संबोधन पेश किया।

ट्रम्प ने अपने संबोधन में अमरीका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) पर भी निशाना साधा। ट्रम्प ने कहा कि बाइडन का प्रशासन देश में सही से काम नहीं कर रहा है। ट्रम्प ने कहा कि बाइडन प्रशासन की लापरवाही की वजह से रूस और चीन के संबंध मजबूत हो गए। बाइडन प्रशासन की नाकामी के चलते अमरीका परमाणु युद्ध (Nuclear War) की ओर बढ़ सकता है और दुनिया खत्म हो सकती है।

ट्रम्प ने अपने संबोधन में कहा कि दुनिया वर्ल्ड वॉर 3 की तरफ बढ़ रही है और इसका खतरा हर दिन बढ़ रहा है। ट्रम्प ने इसके लिए भी बाइडन प्रशासन को ज़िम्मेदार ठहराया। साथ ही ट्रम्प ने दावा भी किया कि अगर वह 2024 में एक बार फिर से अमरीका के राष्ट्रपति बनते हैं तो वर्ल्ड वॉर 3 होने से रोक सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *