सीकर : शादियों के सीजन को देखते हुए भले ही निर्वाचन आयोग ने चुनाव की तिथियों में बदलाव कर दिया हो, लेकिन शादी समारोह वाले परिवारों की चिन्ता कम नहीं हुई है। क्योंकि निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के सभी जिलों में 1700 से ज्यादा सामुदायिक भवन, मैरिज गार्डन, धर्मशालाओं को चुनाव के लिए अधिग्रहित करने की तैयारी कर ली है। सीकर जिले में 50 धर्मशाला व मैरिज गार्डन संचालकों को नोटिस जारी किया जा चुका है। जबकि भरतपुर व कोटा जिले में निर्वाचन आयोग ने सामुदायकि भवन व मैरिज हॉल संचालकों को खाली रखने के लिए कहा गया है। वहीं ज्यादातर जिलों में निर्वाचन आयोग की ओर से सामुदायिक भवन व मैरिज होम संचालकों को नोटिस देकर भवनों को खाली रखने के फरमान इस सप्ताह में जारी किए जाने की तैयारी है। ऐसे में कई मैरिज होम संचालकों की ओर से निर्वाचन आयोग के नोटिस का तर्क देकर कई शहरों में बुकिंग भी कैसिंल की जा रही है। प्रदेश में 23 व 24 नम्बर को 45 हजार से अधिक शादियां होने का अुनमान है। इस बीच कई शादी समारोह वाले परिवारों ने बजट के हिसाब से दूसरे विवाह स्थल तलाशने शुरू कर दिए है।
मतदान तिथि के बीच में शादी समारोह आने की वजह से अब शादी वाले परिवारों ने बजट के हिसाब से विवाह स्थल तलाशना शुरू कर दिया है। कई परिवारों की ओर से जहां ग्रामीण क्षेत्र के मैरिज गार्डन के कम अधिग्रहित होने की वजह से वहां बुकिंग कराई जा रही है। कई दूर-दराज इलाके में रिसोर्ट भी तलाशे जा रहे हैं।
बीकानेर निवासी मनीष पारीक ने श्रीगंगानगर में आकर अपनी बेटी विनीता की शादी करने की योजना बनाई थी। उन्होंने माहेश्वरी धर्मशाला की बुक करा ली, लेकिन अब धर्मशाला संचालकों की ओर से फोन किया गया है कि वैकल्पिक व्यवस्था कर ले। ऐसे में परिवार के साथ साथ रिश्तेदारों की चिंता बढ़ गई है। परिवार के राजीव कुमार का कहना है कि अच्छी सुविधा वाली धर्मशालाएं खाली नहीं मिल रही है। बाराती और घराती के लिए एक ही जगह ठहराने की व्यवस्था की गई थी, अब नए स्थल के लिए भागदौड़ हो रही है।
सीकर निवासी आयुष की 23 नवम्बर को शादी है। परिवार ने अच्छी लोकेशन वाले मैरिज गार्डन को बुक किया है, लेकिन यहां भी दूसरे राज्यों से आने वाले जाब्ता को ठहराया जाएगा। ऐसे में परिवार के सदस्यों ने अब दिल्ली हाइवे पर एक रिसोर्ट की बुकिंग कराई है।
निर्वाचन आयोग ने यहां भी 150 से ज्यादा मैरिज गार्डन व सामुदायिक भवनों अधिग्रहित करने की तैयारी कर ली है। वहीं बीकानेर जिले में 31 बूथ सामुदायिक भवनों में बनाए है। अमूमन इन भवनों में सबसे ज्यादा शादियां होती है। ऐसे में शादी वाले परिवारों की मुसीबत बढ़ गई है। कई परिवारों ने अब दूसरे भवन तलाशने की कवायद शुरू कर दी है।
कोटा में 15 यूआईटी के और 5 नगर निगम के मैरिज गार्डन है। यह गार्डन एक नवंबर से 30 नवंबर निर्वाचन विभाग के अधीन रहेंगे। ऐसे में यहां अब शादी-समारोह के कार्यक्रम नहीं होंगे। इन मैरिज गार्डनों में होने वाले 15 शादी समारोह के कार्यक्रमों की बुकिंग कैसिंल हो चुकी है।
सीकर रोड निवासी रमेश प्रजापत ने बताया कि बेटे की शादी अभी तय की। सामुदायिक केंद्र में मेहमानों के ठहराने की व्यवस्था की थी। वहां निर्वाचन आयोग की ओर से तीन कमरे लेने की बात कही गई। इसके चलते मेहमानों को अब होटल में ठहराया जाएगा। इससे तैयारियां पूरी प्रभावित हो गई है। ऐसे में दोगुने दाम होटल में लगेंगे।
संभाग मुख्यालय पर करीब 60 से 65 मैरिज होम हैं। प्रशासन ने अभी तक मैरिज होम को अधिग्रहण नहीं किया है, लेकिन कुछ मैरिज होम संचालकों को मैरिज होम खाली रखने को कहा गया है। ऐसे में कुछ शादी समारोह वाले परिवारों में संशय की स्थिति बनी हुई है।
नवम्बर महीने में काफी शादियां है। इसके हिसाब से भवनों को अधिग्रहित करने का प्लान तैयार किया है। दूसरे राज्यों से आने वाले जाब्ता सहित अन्य कार्य के लिए मैरिज गार्डन व सामुदायिक भवनों का अधिग्रहण किया है। इन भवनों को चुनाव से दो से तीन दिन पहले पूरी तरह कब्जे में लेने की योजना है। इसके बाद भी यदि कही किसी तरह की दिक्कत रहती है तो समस्या का समाधान कराने की कोशिश भी रहेगी।
सौरभ स्वामी, जिला निर्वाचन अधिकारी, सीकर
चुनावी सीजन में शादी-समारोहों का अनुमान
जयपुर: 15 हजार
भीलवाड़ा: 3 हजार
उदयपुर: 7 हजार
सवाईमाधोपुर: 3200
कोटा: 2000
सीकर: 1500
झुंझुनूं: 300
टोंक: 900
नागौर: 700
दौसा: 7