लखनऊ : सुप्रीम कोर्ट ने 17 अक्टूबर को समलैंगिक विवाह यानी कि Same Sex Marriage को मान्यता देने की मांग को ठुकरा दिया है। सुप्रीम कोर्ट के 5 जजों ने फैसला सुनाते हुए कहा कि समलैंगिक शादियों को कानूनी मान्यता नहीं दी जा सकती है। बता दें, कि यूपी से जुड़े ऐसे कई समलैंगिक जोड़ों हैं जिन्होंने आपस में शादी रचा कर सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं।

सोशल मीडिया पर गे कपल चैतन्य शर्मा और अभिषेक रे की तस्वीरें खूब वायरल हुई। इन दो पुरुषों ने अपने प्यार का इजहार ताजमहल के सामने किया था। इसके बाद उन्होंने अपने इस प्यार को अंजाम तक पहुंचाया और शादी कर एक-दूसरे के हो गए।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही दो लड़कियों की प्रेम कहानी की शुरुआत इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी। बाद में ये मुलाकात दोस्ती में बदली और फिर इन दोनों लड़कियों ने शादी रचा ली। आपको बता दें कि एक लड़की का नाम संजू रस्तोगी है और वो यूपी के रामपुर की रहने वाली हैं। वहीं, उनकी पार्टनर अन्नू डे पश्चिम बंगाल से हैं।

यूपी के आगरा में दो लड़कियों ने अपने परिवार को बताए बिना आपस में शादी कर ली थी। दोनों पिछले दो सालों से एक-दूसरे को जानती थीं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों लड़कियां सामुहिक विवाह कार्यक्रम में पहुंची और अपनी पहचान छुपाकर शादी रचा ली।

यूपी के बुन्देलखंड की दो महिलाओं ने छह साल तक अलग-अलग लोगों से शादी करने के बाद अपने-अपने पतियों को तलाक दिया। साथ ही, शादी तोड़कर एक दूसरे से शादी करने की ठानी। दरअसल, छह साल पहले दोनों को बीच में ही कॉलेज छोड़ना पड़ा था। कॉलेज छोड़ने के छह महीने के अंदर ही दोनों की शादी हो गई। हालांकि दोनों एक-दूसरे को भूल नहीं पाई। दोनों ने लंबी कानूनी लड़ाई और अपने पतियों से अलग होकर एक दूसरे शादीकर ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner