झुंझुनू : गांव में बाल विवाह रोकने के लिए भोड़की गांव की एक बहू ने अनूठी पहल की है। उसने मुंह दिखाई की रस्म में ससुर की ओर से दिए गए पैसों से गांव की बच्चियों के नाम एक-एक हजार की एफडी करवाने का निर्णय किया। उसके ससुर और पति ने भी इसमें उसका साथ दिया और गांव की सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली 134 कन्याओं के नाम एफडी करवा दी।
गांव के महेश गढ़वाल के बेटे विशाल की 25 फरवरी को शादी हुई है। शादी के बाद घर आने पर महेश गढ़वाल ने बहू रितिका को मुंह दिखाई के रूप में 1 लाख 34 हजार रुपए दिए। इस पर भोड़की ग्राम सेवा सहकारी समिति के अध्ययक्ष कैलाश डूडी ने उन्हें गांव की बच्चियों के नाम एफडी का सुझाव दिया जो कि रितिका व परिवार वालों को पसंद आ गया।
एफडी के लिए गांव की 10 सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली 10 वर्ष से कम उम्र की बालिकाओं का चयन किया गया। जानकारी लेने पर ऐसी 134 लड़कियां सामने आईं जो जरूरतमंद हैं। उनके नाम एक-एक हजार रुपए की एफडी करवा कर उन्हें सौंपी गईं।