नई दिल्ली : दक्षिणी इज़राइल पर हमास के अप्रत्याशित हमले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 900 से ज्यादा हो चुकी है। इजरायली सरकार के अधिकारियों ने सिन्हुआ से कहा कि मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि बचावकर्मी अभी तक दक्षिणी इजरायल के कुछ इलाकों में नहीं पहुंचे पाए हैं, जहां शनिवार को हमला करने वाले हमास आतंकवादी अभी भी इजरायली सैनिकों के साथ संघर्ष कर रहे हैं।

वहीं इस बीच एक दर्दनाक वीडियो सामने आया है जिसे देख ईआपका भी कलेजा फट जाएगा। इजरायली सेनाओं ने जहां पूरे गाजा को घेर रखा वहीं इस बीच कई मासूम बेगुनाह लोग मौत के भेंट चढ़ रहे है। दोनों ओर से जारी इस खूनी खेल में कई मासूमों की जान चली गई इस बीच ताजा वीडियो एक मासूम नवजात बच्ची और उसकी लाश को कलेजे से सटाए उसके पिता का सामने आया है जिसे देखकर हर किसी की आंखों में आंसू आ जाएंगे।

फिलिस्तीनी समर्थकों की ओर से शेयर किए जा रहे इस वीडियो में एक पिता है जिसने अपनी नवजात बच्ची की लाश को सीने से लगा रखा है। वो बिलख-बिलखकर रोए जा रहा है। वीडियो में दावा किया जा रहा है कि ये एक फिलिस्तीनी शख्स है जिसने इजरायली एयरस्ट्राइक में अपनी मासूम बच्ची को खो दिया है।

बता दें कि फिलिस्तीन के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार गाजा में इजरायली बम विस्फोटों में 704 फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें 143 बच्चे और 105 महिलाएं शामिल हैं, जबकि 4,000 लोग घायल हुए हैं। वहीं इधर, इजरायली स्वास्थ्य मंत्रालय ने हमास के हमले के बाद 900 लोगों की मौत और 2,600 घायलों की रिपोर्ट दी है।

इस रूला देने वाले वीडियो को लोग खूब शेयर कर रहे है और इस बच्ची को देख हर किसी की आंखों में आंसू है। एक यूजर ने कहा- इस बच्ची का क्या गुनाह था? इसके अलावा कई यूजर्स ने कमेंट में शांति की अपील भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *