- राजनाथ ने कहा, ‘पाकिस्तानी आर्मी के मुख्यालय तक भारत की धमक है
नई दिल्ली : भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहा तनाव कम होता नजर आ रहा है। दोनों देशों के बीच शनिवार को सीजफायर का ऐलान हो गया था। ऐसे में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का सीजफायर के बाद पहला बयान सामन आया है। उन्होंने कहा, ‘पहलगाम का बदला ले लिया गया। सिंदूर मिटाने वालों से बदला ले लिया गया। आतंकियों को मार गिराया गया।’
पाकिस्तानी आर्मी के मुख्यालय तक भारत की धमक: राजनाथ
राजनाथ ने कहा, ‘पाकिस्तानी आर्मी के मुख्यालय तक भारत की धमक है। हमने रावलपिंडी तक धमाका किया है। पाकिस्तान के अंदर आतंकी अड्डे उड़ाए हैं। पाकिस्तान के अंदर घुसकर मल्टीपल स्ट्राइक किए। जिस परिस्थिति से हम गुजर रहे हैं इसलिए मैं लखनऊ नहीं आ पाया।’ बता दें कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लखनऊ में ब्रह्मोस इंटीग्रेशन एवं टेस्टिंग फैसिलिटी सेंटर का उद्घाटन किया है।
राजनाथ ने कहा, ‘आज का दिन बहुत खास है। आज ही 1998 में पोखरण में भारत ने अपनी ताकत दिखाई थी। चालीस महीने में ये प्रोजेक्ट पूरा हुआ। आजकल जो परिस्थितियां हैं, उसमें समयबद्ध काम की जरूरत है। जिन आतंकियों ने आतंकी हमला करके हमारी बहनों का सिंदूर मिटाया, उसका जवाब ऑपरेशन सिंदूर ने दिया।’