स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और श्रीलंका के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुक़ाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम (MCA) में खेला जाएगा। भारत इस सीरीज का पहला मैच जीतकर 1-0 से बढ़त बना चुका है। ऐसे में इस मैच को जीत भारत सीरीज में कब्जा जमाना चाहेगा। वहीं श्रीलंका मुंबई में मिली हार से उभरकर इस मैच में वापसी करना चाहेगा और सीरीज बराबर करना चाहेगा।
एमसीए की पिच
एमसीए की यह पिच काफी दिलचस्प है। यहां शुरुआत में बल्लेबाजों को मदद मिलेगी लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा पिच का मिजाज बादल जाएगा। यहां पर खासतौर पर स्पिनर्स का दबदबा नजर आएगा। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को यहां पर फायदा मिला है इसलिए जो भी टीम टॉस जीतती है वो पहले बल्लेबाजी का फैसला ले सकती है।
इस मैदान पर आखिरी बार भारत 2020 में श्रीलंका के खिलाफ ही उतरा था। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए केएल राहुल और शिखर धवन के अर्धशतकों की मदद से बोर्ड पर 201 रनों का विशाल स्कोर लगा दिया था, इस स्कोर के सामने मेहमान टीम 123 रनों पर सिमट गई थी। भारत ने यह मैच 78 रनों के अंतर से जीता था।
यह पहली और आखिरी बार था जब टी20 में यहां 200 रन बने थे। MCA में पहली पारी का औसत स्कोर 153 है, और दूसरी पारी में यह घटकर 128 हो जाता है। पिच आमतौर पर बल्लेबाजी के लिए अच्छी होती है। भारत ने सबसे पहला टी20 मुकाबला इस मैदान पर 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला था। इस मैच लो स्कोरिंग मैच को टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीता था। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 158 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे धोनी की टीम ने 13 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया था।
वहीं 2016 में भारत को श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी भारतीय टीम 101 रनों पर ढेर हो गई थी, इस स्कोर को मेहमानों ने 5 विकेट और 12 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया था।