स्पोर्ट्स डेस्क : हार्दिक पांड्या की अगुवाई में श्रीलंका के खिलाफ टी20 मैचों की सीरीज खेल रही टीम इंडिया के लिए पिछले दोनों मुकाबले काफी कड़े रहे हैं। पहले मैच में भारतीय टीम हारते-हारते बची, लेकिन दूसरे मैच में श्रीलंका जीतने में सफल रही। इस तरह तीन मैचों की सीरीज में दोनों टीम 1-1 की बराबरी पर हैं और निर्णायक मुकाबला आज शनिवार को रोजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम पर पहली बार घर में श्रीलंका के हाथों टी20 सीरीज हारने का खतरा भी मंडरा रहा है। टीम को यदि घर में अजेय रिकॉर्ड कायम रखना है तो उसे अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी में काफी सुधार करना होगा। ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में आज के मुकाबले में महत्वपूर्ण बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
सुंदर को मिल सकता है मौका

भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टी20 मुकाबला आज 07 जनवरी को राजकोट में शाम सात बजे से शुरू होगा। अर्शदीप सिंह ने दूसरे टी20 मुकाबले में काफी निराशाजनक प्रदर्शन था और महज दो ओवर में ही 37 रन लुटा दिए थे। ऐसे में माना जा रहा है कि टीम प्रबंधन तीसरे और आखिरी निर्णायक मुकाबले में स्पिन ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर को मौका दे सकता है, जो कि बल्ले से कमाल करने में भी माहिर हैं।

भारत की संभावित प्लेइंग-11

हार्दिक पंड्या (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, राहुल त्रिपाठी, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, हर्षल पटेल/वाशिंगटन सुंदर और युजवेंद्र चहल।

श्रीलंका की संभावित प्लेइंग-11

दासुन शनाका (कप्तान), पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डिसिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, वानिंदु हसारंगा, चामिका करुणारत्ने, महीष तीक्ष्णा, कासुन रजिथा और दिलशान मदुशंका।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *