स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और श्रीलंका के बीच तीसरे और आखिरी टी20 मुक़ाबला राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने तूफानी पारी खेलते हुए अपने अंतरराष्ट्रीय टी20 करियर का तीसरा शतक लगाया। इस शतक के बाद उनकी चारों ओर तारीफ हो रही है। इसी बीच पूर्व खब्बू बल्लेबाज गौतम गंभीर ने भी उन्हें लेकर एक ट्वीट किया है। लेकिन गंभीर का यह ट्वीट फैंस को पसंद नहीं आया और वे उन्हें जमकर ट्रोल करने लगे।
सूर्यकुमार यादव ने शनिवार को श्रीलंका के खिलाफ 51 गेंद पर 112 रन की नाबाद पारी खेली। इस तूफानी शतक के चलते भारत ने श्रीलंका को 91 रनों के बड़े अंतर से हरा सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली है। इसके बाद गंभीर ने सूर्यकुमार यादव की तारीफ करते हुए ट्वीट कर लिखा, ‘क्या शानदार पारी थी सूर्यकुमार यादव! उसे टेस्ट क्रिकेट में डालने का समय आ गया है!’