• बिना किसी सुरक्षा कवच के पार्क के अंदर लगा ट्रांसफार्मर, हर समय अनहोनी की आशंका

दैनिक उजाला जम्मू, कटरा : माँ वैष्णो देवी के दर्शन को हर समय हजारों श्रद्धालुओं का आवागमन बना रहता है। बावजूद इसके उनके ऊपर कटरा विद्युत विभाग की लापरवाही का खतरा मंडरा रहा है। स्थानीय भी काफी अधिक परेशान दिखते हैं।

कटरा के न्यू सिग्मा टावर स्थित शालीमार पार्क में लगे ट्रांफार्मर बिना किसी सुरक्षा कवच के स्थायी जगह लगे हुए हैं। ऐसे में यहां हर समय खतरे की घंटी बजती रहती है। स्थानीय बच्चों से लेकर हर समय श्रद्धालुओं का भी आवागमन बना रहता है। इनमें से सबसे अधिक खतरा आसपास के दर्जनों होटलों में ठहरने वाले यात्रियों के बच्चों के लिए काफी खतरा बना हुआ है। क्योंकि यही बच्चे शालीमार पार्क में भी घूमने जाते हैं।

पार्क में लगे ट्रांसफार्मर में उठी चिंगारी को देखते लोग।

शुक्रवार की सुबह इसी बीच में लगे ट्रांफार्मर से एक भीषण चिंगारी उठी। गनीमत यह रही कि शालीमार पार्क में टहल रहे बच्चे उससे दूरी पर थे। अगर यहां सुरक्षा कवच यानी कोई जाल यहां लगा होना चाहिए, जिससे पार्क टहलने वाले बच्चे ट्रांसफार्मर के पास तक न पहुंच सकें।

ऐसा ही जाल एक पार्क प्रवेश द्वार के लिए जाने वाले मुख्य मार्ग की तरफ भी लगना चाहिए। क्योंकि पार्क में लगे हुए ट्रांसफार्मर मुख्य मार्ग और पार्क की तरफ से खुले हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner