नई दिल्ली : कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2023 के लिए आम आदमी पार्टी ने कमर कस ली है। अपने कील कांटे दुरूस्त कर लिए हैं। चुनाव इस मई तक होने की पूरी संभावना है। कर्नाटक के दावणगेरे में दिल्ली सीएम व आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहाकि, डबल इंजन की सरकार में भ्रष्टाचार बढ़ गया है, हमें ‘नए इंजन’ की सरकार चाहिए। हिंदू मठों में जो दान जा रहा है, उसमें भी कमीशन मांगा जा रहा है। इसको लेकर पीएम नरेंद्र मोदी को बताया जाता है, लेकिन वो कुछ नहीं बोलते। कर्नाटक में सब कुछ बिकता है। यहां हर चीज का रेट चल रहा है। लेक्चर बनने के लिए 25 लाख रुपए चाहिए है।

पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहाकि, त्रिपुरा, नगालैंड और मेघालय चुनाव परिणाम के बाद पीएम मोदी भाजपा मुख्यालय जाते हैं और अपने भाषण में AAP का जिक्र करते है। लेकिन हम तो इन तीनों राज्यों में चुनाव ही नहीं लड़े। पीएम मोदी को डर लगता है, कहते हैं कि कट्टर ईमानदार लोगों से बचकर रहना। सही कह रहे हैं कि बचकर ही रहना, जितनी तेजी से AAP बढ़ रही है, उससे पीएम मोदी जल रहे हैं।

कर्नाटक के दावणगेरे शहर में एक जनसभा में कहा कि, BJP के एक नेता का बेटा 8 करोड़ रुपए के साथ पकड़ा गया। उसे गिरफ़्तार नहीं किया है, हो सकता है अगले साल उसको पद्म भूषण दे दें। 8 करोड़ रुपए उसके घर से मिले और गिरफ़्तार मनीष सिसोदिया को किया। मनीष सिसोदिया के घर पर रेड मारी कुछ नहीं मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *