जम्मू : जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग इलाके में 120 घंटों से सेना का सर्च ऑपरेशन जारी है। सेना कोकरनाग इलाके में आतंकियों का पता लगाने की कोशिश कर रही है। वहीं सेना ने दहशतगर्दों के ठिकानों पर बमबारी भी की है। बीते 6 दिनों से जारी इस मुठभेड़ में एक कर्नल, एक मेजर और जम्मू कश्मीर पुलिस डीएसपी की शहादत हुई है। इस सिलसिल में जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिंहा का बयान समाने आया है। उन्होंने शहीदों पर शोक जताते हुए चुन -चुनकर बदला लेने की बात कही है।

उपराज्यपाल मनोज सिंहा ने रविवार को श्रीनगर में एक आयोजन में कहा, “हम जम्मू-कश्मीर में शांति बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम अपने जवानों की शहादत का बदला लेंगे। इसमें शामिल लोगों को करारा जवाब दिया जाएगा और उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ेगी। पूरा देश आज हमारे बहादुर जवानों के साथ खड़ा है. मेरे मन में कोई संदेह नहीं है कि जम्मू-कश्मीर के लोग भी आतंकवाद से छुटकारा चाहते हैं।”

सेवानृवित्त लेफ्टिनेंट जनरल केजीएस ढिल्लों ने सामाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ‘शहीद कर्नल मनप्रीत सिंह, शहीद मेजर आशीष बहुत बहादुर थे। दोनों को कई बार सम्मानित किया गया था। खासकर इन क्षेत्रों में शहीद अफसरों के पास आतंकवाद विरोधी अभियानों का काफी अनुभव था’

अनंतनाग के बहुत ही सघन जंगल वाले इलाके में चल रही इस मुठभेड़ में राष्ट्रीय राइफल 19 के कमांडिंग आफिसर कर्नल मनप्रीत सिंह, बटालियन कमांडिंग मेजर आशीष धोनैक और जम्मू-कश्मीर पुलिस के DSP हुमायूं भट शहीद हो गए थे। इसके बाद गुरुवार को भारतीय सेना का एक सिपाही भी शहीद हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner