पटना : पटना में शनिवार को एशिया हॉस्पिटल के डायरेक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। अपराधियों ने अस्पताल में घुसकर डायरेक्टर को 6 गोलियां मारीं। घटना अगमकुआं थाना क्षेत्र के धनुकी मोड़ की है।

दोपहर 3 बजे के करीब अस्पताल में मरीजों का इलाज चल रहा था। इसी दौरान कुछ अपराधी एशिया हॉस्पिटल में पहुंचे और डायरेक्टर सुरभि राज के चैंबर में घुसे। फिर सुरभि राज (30) पर ताबड़तोड़ 6-7 गोलियां चला दीं।

हत्या करने के बाद बदमाशों ने डायरेक्टर के चैंबर को धो दिया। पुलिस के अनुसार, अपराधियों ने सबूत मिटाने की कोशिश की है। इसकी जांच की जा रही है।

अस्पताल स्टाफ घायल सुरभि को इलाज के लिए पटना एम्स लेकर पहुंचा, लेकिन खून ज्यादा बह जाने से उनकी मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही SP (पूर्व), DSP और अगमकुआं थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को भी बुलाया गया। पुलिस आसपास लगे CCTV कैमरों को खंगाल रही है। हॉस्पिटल के कुछ कर्मचारियों को हिरासत में लेकर घटनास्थल पर ही पूछताछ चल रही है।

एशिया हॉस्पिटल की डायरेक्टर सुरभि राज की तस्वीर।

एशिया हॉस्पिटल की डायरेक्टर सुरभि राज की तस्वीर।

घटना के बाद की तस्वीरें देखिए…

अस्पताल के इसी चैंबर में सुरभि राज को गोली मारी गई।

अस्पताल के इसी चैंबर में सुरभि राज को गोली मारी गई।

घटना के बाद डरा-सहमा हॉस्पिटल स्टाफ।

घटना के बाद डरा-सहमा हॉस्पिटल स्टाफ।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

आपसी दुश्मनी और रंगदारी के एंगल से जांच जारी

पुलिस के अनुसार हत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। व्यक्तिगत दुश्मनी, रंगदारी समेत कई एंगल से जांच की जा रही है। मृतक डॉक्टर के परिवार से भी पूछताछ जारी है। पुलिस ने अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।

पटना सिटी ASP अतुलेश झा ने बताया- ‘कुछ स्टाफ डायरेक्टर के कमरे में गए तो उन्होंने सुरभि राज को अचेत अवस्था में खून से लथपथ पाया। उनको ICU में शिफ्ट किया गया। फिर एम्स ले जाया गया। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है।’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *