सूरजपुर : छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में हेड कॉन्स्टेबल​​​​​ तालिब शेख की पत्नी और बेटी की तलवार से काटकर हत्या कर दी गई। आरोपी का नाम कुलदीप साहू है। घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने कुलदीप साहू के घर और गोदाम के बाहर खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी।

दरअसल एक केस के सिलसिले में तालिब अन्य पुलिसकर्मियों के साथ कुलदीप को पकड़ने गए थे। मगर वह फरार हो गया। इसके बाद कुलदीप ने तालिब के घर में घुसकर उनकी पत्नी मेहू फैज और बेटी आलिया शेख का मर्डर कर दिया। लाश को करीब 5 किलोमीटर दूर नहर के पास खेत में फेंक दिया। अर्धनग्न हालत में शव मिले हैं।

पुलिस पर भी की फायरिंग

वारदात के बाद गाड़ी से भाग रहे आरोपी का पीछा किया गया तो उसने पुलिस पर फायरिंग भी की। इधर घटना से पहले ही आरोपी के घरवाले कहीं चले गए थे। भीड़ को कंट्रोल करने पहुंचे SDM जगन्नाथ वर्मा से भी मारपीट की, थाने का घेराव भी किया। तनाव के हालात को देखते हुए शहर में पुलिस बल तैनात किया गया है।

बवाल के साथ जमकर सियासत भी

इस मामले में आरोपी कुलदीप साहू का पॉलिटिकल कनेक्शन भी सामने आया। भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें कुलदीप साहू को NSUI का नेता बताया गया। इस पर सूरजपुर के NSUI जिलाध्यक्ष ने कहा कि वह मेरे कार्यकारिणी में नहीं है। इसके बाद NSUI के प्रदेश अध्यक्ष ने भी पोस्ट कर बताया कि, कुलदीप किसी पद पर नहीं रहा है।

भीड़ ने आरोपी कुलदीप साहू के गोदाम और मकान के सामने खड़ी कई पिकअप और अन्य गाड़ियों में आग लगा दी।

भीड़ ने आरोपी कुलदीप साहू के गोदाम और मकान के सामने खड़ी कई पिकअप और अन्य गाड़ियों में आग लगा दी।

आक्रोशित भीड़ ने SDM जगनाथ वर्मा को दौड़ाया

आक्रोशित भीड़ ने SDM जगनाथ वर्मा को दौड़ाया

आरोपी कुलदीप साहू के मकान में भीड़ ने तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद आग लगाने का भी प्रयास किया।

आरोपी कुलदीप साहू के मकान में भीड़ ने तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद आग लगाने का भी प्रयास किया।

अगर लापरवाही हुई तो अफसरों पर भी कार्रवाई होगी- साव

सूरजपुर हिंसा मामले में कांग्रेस ने लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाए। इस पर डिप्टी CM अरुण साव ने कहा कि, जिस कांग्रेस पार्टी ने प्रदेश की कानून व्यवस्था की दुर्दशा की उसे चिंता करने की जरूरत नहीं है। राज्य सरकार कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर है। जहां अधिकारियों की लापरवाही की बात सामने आ रही है वहां अफसरों पर भी कार्रवाई हो रही है। प्रदेश में इसे लेकर मजबूती से काम किया जा रहा है।

आरोपी के चाचा के गोदाम में आगजनी

आगजनी के दौरान गोदाम में सिलेंडर रखा हुआ था, जिसमें आग लगने से विस्फोट हुआ है। कटिंग के लिए ऑक्सीजन और हाइड्रोजन के सिलेंडर रखे हुए थे।

कुलदीप साहू मेरे कार्यकारिणी में नहीं- NSUI जिलाध्यक्ष

सूरजपुर के एनएसयूआई जिलाध्यक्ष सीके चौधरी ने बताया कि कुलदीप साहू मेरे कार्यकारिणी में नहीं है। यह मेरी कार्यकारिणी का तीसरा साल है। जिस गाड़ी में वह डेडबॉडी लेकर गया था, पता चला है कि उसमें NSUI जिलाध्यक्ष लिखवाकर घूम रहा था लेकिन NSUI की किसी कार्यकारिणी में वह नहीं है।

भूपेश बोले- छत्तीसगढ़ में ये क्या हो रहा है

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- ये क्या हो रहा है हमारे छत्तीसगढ़ में? लगने लगा है कि शांति का टापू कहे जाने वाले हमारे प्रदेश से कानून नाम की चीज समाप्त हो चुकी है।सूरजपुर में प्रधान आरक्षक की पत्नी और बेटी की हत्या कर दी गई। उसी हत्यारे ने इस घटना से पहले एक आरक्षक पर गर्म तेल उड़ेला था। उन्होंने कहान- जनता के मन में कानून व्यवस्था और सरकार से पूरी तरह विश्वास इस कदर उठ चुका है कि जनता अब स्वयं न्याय करने निकल पड़ी है। घरों में आगज़नी की घटनाएं सुनकर व्यथित हूं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner