सिरसा/मथुरा : जिला मथुरा में शादीशुदा सिरसा की लड़की को पति ने मार पीटकर घर से निकाल दिया। महिला थाना सिरसा पुलिस ने पीड़ित विवाहिता की शिकायत पर आरोपी पति के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। खास बात यह है कि विवाहिता के पिता ने पहले नौहझील थाना जिला मथुरा में शिकायत दी थी,लेकिन यूपी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
जानकारी के अनुसार जिला के गांव नागोकी निवासी कीर्ति की शादी 30 जून 2020 को देवेश पाठक निवासी मोहल्ला बृज नगर बाजना जिला मथुरा के साथ गांव नागोकी में हुई थी। शादी के एक साल बाद पति देवेश पाठक ने कीर्ति को दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। कीर्ति को लगा कि समय बीतने के साथ सब ठीक हो जाएगा,लेकिन पति उसे लगातार प्रताड़ित करता रहा। वर्ष 2021 में कीर्ति ने पुत्र को जन्म दिया और वर्ष 2023 में बेटी को।
सितंबर में घर से निकाला
उसने बताया कि इसके बाद भी पति देवेश पाठक में कोई सुधार नहीं आया। कीर्ति ने स्पष्ट रुपए से दहेज न लाने की बात कही तो देवेश पाठक ने 5 सितंबर 2024 को उसके साथ मारपीट की और घर से निकाल दिया। कीर्ति के पिता रेवती लाल ने नौहझील पुलिस थाना जिला मथुरा में शिकायत दी, लेकिन यूपी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद कीर्ति अपने दोनों बच्चों संग अपने मायके आ गई।
पत्नी और बच्चों को दी मारने की धमकी
पीड़ित विवाहिता कीर्ति का कहना है कि उसका पति देवेश पाठक उससे मोटरसाइकिल या कार व 50 हजार रुपए अपने मां-बाप से लाने की मांग कर रहा है। उसने धमकी दी है कि अगर डिमांड पूरी न की तो वह उसे अपने घर में घुसने नहीं देगा और जबरन घुसने की कोशिश की तो उसे व उसके बच्चों को मार देगा।
इन धाराओं के तहत दर्ज हुआ केस
महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर घनश्याम देवी का कहना है कि आरोपी पति देवेश पाठक के खिलाफ आईपीसी की धारा 323,498 ए व 506 के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी पति को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।