खजुराहो/छतरपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बागेश्वर धाम में कहा कि नेताओं का एक दल ऐसा है, जो धर्म का मखौल उड़ाता है। हिंदू आस्था से नफरत करने वाले ये लोग सदियों से किसी न किसी भेष में रहते रहे हैं। ये हमारी मान्यताओं, संस्कृति और मंदिरों पर हमला करते रहते हैं। ये हमारे पर्व और परंपराओं को गाली देते रहते हैं।

पीएम ने बागेश्वर धाम में बालाजी कैंसर इंस्टीट्यूट एंड रिसर्च सेंटर का डिजिटल शिलान्यास किया। इससे पहले धीरेंद्र शास्त्री ने पीएम नरेंद्र मोदी को बालाजी का विग्रह भेंट किया। उन्होंने सनातन धर्म पर लिखी किताब और स्मृति चिह्न भी भेंट किया। पीएम ने बागेश्वर धाम में बालाजी के दर्शन भी किए।

मोदी ने कहा-

  • हमारे मंदिर एक ओर पूजा के केंद्र रहे हैं तो दूसरी ओर सामाजिक चेतना के भी केंद्र रहे हैं। हमारे ऋषियों ने हमें आयुर्वेद और योग का वो विज्ञान दिया, जिसका परचम आज पूरी दुनिया में लहरा रहा है।
  • हमारे ऋषियों ने ही हमें वो विज्ञान दिया, जिसका परचम पूरी दुनिया में लहरा रहा है। हमारी तो मान्यता ही है कि परहित सरिस धर्म नहीं भाई। आजकल हम देख रहे हैं, महाकुंभ की हर तरफ चर्चा हो रही है। महाकुंभ अब पूर्णता की ओर है। अब तक करोड़ों लोग वहां पहुंच चुके हैं। करोड़ों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई है।
  • इस बार तो बालाजी का बुलावा आया है। आस्था का केंद्र आरोग्य का केंद्र बनने जा रहा है। अभी यहां बागेश्वर धाम मेडिकल साइंस सेंटर का भूमिपूजन किया है। यहां 10 एकड़ में बनेगा। पहले चरण में 100 बेड की सुविधा तैयार होगी। इस कार्य के लिए धीरेंद्र शास्त्री का अभिनंदन करता हूं। बुंदेलखंड के लोगों को बधाई देता हूंं।
  • दूसरों की सेवा, दूसरों की पीड़ा का निवारण ही धर्म है। इसलिए नर में नारायण, जीव में शिव इस भाव से जीव मात्र की सेवा, यही हमारी परंपरा रही है। आजकल हम देख रहे हैं। महाकुंभ की हर तरफ चर्चा हो रही है।

तस्वीरें…

प्रधानमंत्री मोदी ने बागेश्वर धाम के बालाजी के दर्शन-पूजन किए।

प्रधानमंत्री मोदी ने बागेश्वर धाम के बालाजी के दर्शन-पूजन किए।

पं. धीरेंद्र शास्त्री ने प्रधानमंत्री को बालाजी का विग्रह भेंट किया।

पं. धीरेंद्र शास्त्री ने प्रधानमंत्री को बालाजी का विग्रह भेंट किया।

जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने प्रधानमंत्री मोदी को अंगवस्त्र भेंट किया।

जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने प्रधानमंत्री मोदी को अंगवस्त्र भेंट किया।

दो से तीन साल में पूरा करेंगे अस्पताल

शास्त्री ने कहा- अस्पताल दो से तीन साल में पूरा करेंगे। इसे मेडिकल कॉलेज बनाने का विचार है। अस्पतालों से कृपा और दवा भी मिलेगी। पीएम की मां के नाम से अस्पताल में वार्ड बनाया जाएगा।

कोलकाता की ट्रेनी पायलट बोलीं- पहले भजन, भोजन होता था; अब दवा भी होगी

कोलकाता निवासी ट्रेनी पायलट कोमल शाह भी बागेश्वर धाम आई हैं। उन्होंने कहा- पहले यहां भजन और भोजन होता था, अब दवा और दुआ भी होगी। ये भी ऐतिहासिक है कि कैंसर अस्पताल में मुफ्त इलाज होगा।

बागेश्वर धाम में ड्यूटी कर रहे कॉन्स्टेबल की तबीयत बिगड़ी

बागेश्वर धाम में ड्यूटी कर रहे पुलिस कॉन्स्टेबल निरपत सिंह को अचानक चक्कर आ गया। साथी उन्हें अस्थायी अस्पताल लेकर पहुंचे। डॉक्टर्स के मुताबिक, निरपत सिंह को हार्ट अटैक आया है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छतरपुर जिला अस्पताल भेजा गया है। निरपत सिंह ग्वालियर के रहने वाले हैं।

प्रधानमंत्री मोदी से भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की मांग

कटनी से आए रजनीश सिंह चौहान ने कहा- बागेश्वर धाम में दान राशि से कैंसर अस्पताल बन रहा है। महाराज धीरेंद्र शास्त्री ने संकल्प लिया था कि कैंसर से होने वाली मौतों को रोकना है, वह साकार होने वाला है। हम चाहते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी आज इस मंच से भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की घोषणा करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner