दैनिक उजाला, अलीगढ़ : अलीगढ़ में मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ने चार जिलों की रिव्यू मीटिंग की। इस दौरान उन्होंने वोटर्स अवेयरनेस, वर्तमान वोटर की संख्या और 18 साल से ऊपर वालों को वोटर बनाने की प्लानिंग देखी। तभी उनकी बेटी कासगंज डीएम मेघा रूपम भी पहुंचीं।

मीटिंग से पहले बुके देकर जब DM बेटी ने मुख्य चुनाव आयुक्त पिता ज्ञानेश कुमार का स्वागत किया तो दोनों मुस्कुरा उठे। इसके बाद CEC मीटिंग के लिए अंदर चले गए।

सबसे पहले बेटी से मुलाकात की 3 तस्वीरें…

अलीगढ़ में मुख्य चुनाव आयुक्त समीक्षा बैठक करने पहुंचे तो अपनी बेटी कासगंज डीएम मेघा को देखकर मुस्कुरा उठे।

अलीगढ़ में मुख्य चुनाव आयुक्त समीक्षा बैठक करने पहुंचे तो अपनी बेटी कासगंज डीएम मेघा को देखकर मुस्कुरा उठे।

तस्वीर में शॉल ओढ़े हुए अलीगढ़ कमिश्नर संगीता सिंह दिख रही हैं।

तस्वीर में शॉल ओढ़े हुए अलीगढ़ कमिश्नर संगीता सिंह दिख रही हैं।

कासगंज डीएम मेघा रूपम ने प्रोटोकॉल के तहत अपने पिता को बुके देकर प्रणाम किया।

कासगंज डीएम मेघा रूपम ने प्रोटोकॉल के तहत अपने पिता को बुके देकर प्रणाम किया।

मुख्य चुनाव आयुक्त (CEC) ज्ञानेश कुमार ने कमिश्नरी में करीब 2 घंटे तक समीक्षा बैठक की। इस दौरान हाथरस, एटा, कासगंज और अलीगढ़ के डीएम से बातचीत की। उन्होंने कासगंज डीएम मेघा से पूछा कि आपके जिले में वोटर्स अवेयरनेस का क्या प्लान है। क्या 18 साल से ऊपर सभी लोगों के वोट बन गए हैं। इस अभियान को हमें बहुत व्यापक स्तर पर चलाना है। मेघा ने अपने पिता के सवालों का जवाब दिया।

युवाओं को वोटर बनाने पर दें ध्यान

मुख्य चुनाव आयुक्त ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 18 साल की आयु पूरी करने वाले हर युवा को मतदाता सूची से जोड़ा जाए। जागरूकता अभियान चलाया जाए। साथ ही यह निश्चित किया जाए कि बीएलओ हर घर तक पहुंचे। जिससे मतदाताओं को अवेयर किया जा सके।

शनिवार को अलीगढ़ के कमिश्नरी सभागार में मुख्य चुनाव आयुक्त ने अधिकारियों के साथ बैठक की।

शनिवार को अलीगढ़ के कमिश्नरी सभागार में मुख्य चुनाव आयुक्त ने अधिकारियों के साथ बैठक की।

कासगंज डीएम पिता की कार में बैठकर गईं सोरो

मुख्य चुनाव आयुक्त बनने के चौथे दिन ही ज्ञानेश कुमार अचानक अलीगढ़ पहुंचे थे। बैठक के बाद CEC और उनकी बेटी कासगंज डीएम आपस में बातचीत करते रहे। बैठक खत्म होने के बाद डीएम मेघा अपने पिता के साथ कार में बैठकर सोरो के लिए रवाना हो गईं।

सोरो में परिवार के साथ भगवान वराह के किए दर्शन

मुख्य चुनाव आयुक्त ने परिवार के साथ कासगंज के सोरो स्थित भगवान वराह के दर्शन किए ।

मुख्य चुनाव आयुक्त ने परिवार के साथ कासगंज के सोरो स्थित भगवान वराह के दर्शन किए ।

अलीगढ़ में समीक्षा बैठक के बाद CEC अपने माता-पिता और डीएम बेटी के साथ सोरो स्थित भगवान वराह के दर्शन भी किए। इस दौरान मंदिर के महंत ने चुनाव आयुक्त को भगवान वराह की तस्वीर भेंट की। उन्हें चुनरी ओढ़ाकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner