इंदौर/शिलॉन्ग : शिलॉन्ग पुलिस मंगलवार सुबह राजा रघुवंशी मर्डर केस के आरोपियों को लेकर सोहरा पहुंची। सोहरा के वेई सावडोंग फॉल्स पर क्राइम सीन रीक्रिएट किया। पूर्वी खासी हिल्स एसपी विवेक स्येम ने बताया, हमें पता चला है कि राजा को धारदार हथियार से मारा गया था। सोनम ने राजा पर हमला करने का इशारा किया था। इशारा मिलते ही विशाल उर्फ ​​विक्की ने दोनों हाथों से वार कर दिया। राजा के सिर से खून बहने लगा।

मीडिया के सवाल के जवाब में एसपी ने बताया- घटना के वक्त सोनम सामने थी, राजा उसके पीछे था। विशाल राजा की दाईं तरफ था और आकाश उसके पीछे बायीं तरफ था। आनंद भी राजा की बायीं तरफ था। इसी समय विशाल ने राजा के सिर पर वार किया। राजा को मारा गया और खून निकलने लगा, तो सोनम वहां से दूर चली गई और कहा- फिनिश द जॉब… ये सुनते ही आनंद और आकाश ने वार किए। तीनों आरोपियों ने शव को नीचे फेंक दिया।

बता दें कि रीक्रिएशन के समय फोरेंसिक डिपार्टमेंट और SDRF की टीमें भी मौजूद रहीं। इधर, शिलॉन्ग पुलिस की एक टीम मंगलवार को इंदौर पहुंची। टीम ने देवास नाका इलाके के फ्लैट में सर्चिंग क। विशाल ने यहीं फ्लैट किराए पर लिया था, जहां सोनम 8 दिन रुकी थी।

पहला वार विशाल ने, तीसरा आकाश ने किया

हमने क्राइम सीन रिक्रिएट किया कि आरोपियों ने यह कैसे किया होगा? हमने पार्किंग स्थल से शुरुआत की, जहां उन्होंने अपने स्कूटी वाहन को रखा था। हम व्यू पॉइंट पर गए और पता लगाया कि हत्या से ठीक पहले कौन कहां खड़ा था।

स्येम ने बताया कि राजा के सिर पर तीन वार किए गए। पहला विशाल ने, दूसरा आनंद ने और आखिरी वार आकाश ने किया। हालांकि, आकाश का वार बहुत तेज नहीं थी। राजा की मौत तो शुरू के दो वार में ही हो चुकी थी। हत्या में प्रयुक्त एक और चाकू अभी बरामद किया जाना है।

एसपी ने कहा- आरोपियों ने फिर से बताया कि उन्होंने चाकू कैसे फेंका। SDRF दूसरा हथियार बरामद करने की कोशिश कर रही है।

देखिए, तस्वीरें…

शिलॉन्ग पुलिस सदर थाने से सोनम समेत सभी आरोपियों को लेकर सोहरा गई थी।

शिलॉन्ग पुलिस सदर थाने से सोनम समेत सभी आरोपियों को लेकर सोहरा गई थी।

टीम ने सोहरा के वेई सावडोंग फॉल्स पर हत्याकांड का रीक्रिएशन किया।

टीम ने सोहरा के वेई सावडोंग फॉल्स पर हत्याकांड का रीक्रिएशन किया।

रीक्रिएशन के दौरान फोरेंसिक और SDRF की टीमें भी पुलिस के साथ रहीं।

रीक्रिएशन के दौरान फोरेंसिक और SDRF की टीमें भी पुलिस के साथ रहीं।

सोहरा में हत्याकांड के सीन रीक्रिएशन के लिए आरोपी को ले जाती पुलिस।

सोहरा में हत्याकांड के सीन रीक्रिएशन के लिए आरोपी को ले जाती पुलिस।

डीजीपी बोलीं- जांच केवल लव ट्राएंगल तक नहीं

मेघालय की DGP इदाशीशा नोंग्रांग ने कहा- जांच अधिकारी हत्या का कारण केवल लव ट्राएंगल ही नहीं मान रहे हैं। यह असामान्य है कि शादी के कुछ दिनों के भीतर ही सोनम अपने पति के प्रति इतनी दुश्मनी पैदा कर ले। हम इस हत्या के सभी संभावित एंगल की जांच कर रहे हैं। हमारे पास पर्याप्त सबूत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *