लखनऊ/मथुरा : 18 जून को मानसून बिहार के रास्ते यूपी में एंट्री ले सकता है। इससे पहले प्री-मानसून बारिश का दौर जारी है। मंगलवार को मथुरा, आगरा, वाराणसी समेत 12 जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई।

मथुरा में मंगलवार शाम करीब एक घंटे भीषण बारिश हुई। मथुरा दिल्ली हाईवे लबालब ही गया। जैंत में एक गाड़ी हाईवे पर ही पानी में फंस गई। वहीं बांके बिहारी मंदिर को जाने वाले रास्ते पर पानी भर गया। राधा बल्लभ मंदिर के पास दुकानों में पानी भर गया। दुकानों के सामान खराब हो गए। होली गेट, नया बस स्टैंड, पुराना बस स्टैंड, भूतेश्वर और BSA कॉलेज रोड जैसे प्रमुख इलाकों में कमर तक पानी भर गया है। इस कारण शहर से लेकर हाईवे तक काफी जाम लग गया।

सड़कें तालाब बन गईं। ट्रैक्टर, बाइक और कारें डूबीं नजर आईं। बच्चे तैरते नजर आए। एक युवक छत पर नहा रहा था, तभी उस पर बिजली गिरी। इससे उसकी मौत हो गई।

आगरा में शाम को आसमान में काले बादल छा गए। दिन में अंधेरा हो गया। लोगों को अपनी गाड़ियों की हेड लाइट जलानी पड़ी। तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। ताजमहल देखने आए टूरिस्ट ने बारिश का लुत्फ उठाया। बच्चे भीगते हुए खेलते नजर आए। ताजमहल भी बारिश के बीच चमकता नजर आया।

वाराणसी में दोपहर 12 बजे के बाद तेज बारिश हुई। इसके बाद से बादल छाए हैं। एनसीआर में भी मौसम बदला। नोएडा और गाजियाबाद में भी झमाझम बारिश हुई। बुलंदशहर में करीब एक घंटे की बारिश से सड़कों पर पानी भर गया। बच्चे भीगते हुए मस्ती करते दिखे।

देवरिया में बिजली गिरने से महिला की मौत हो गई। दो बच्चे झुलस गए। वहीं, 48 घंटों में आंधी-बारिश से 43 की मौत हुई है।

IMD के मुताबिक, आज मंगलवार को बारिश पूर्वी यूपी में 16.7 मिमी और पश्चिमी यूपी में 21.7 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई। वहीं पूरे प्रदेश में औसत 18.6 मिमी बरसात हुई।

बारिश की तस्वीरें..

वृंदावन में राधा बल्लभ मंदिर के पास गलियों में घुटनों तक पानी भर गया।

वृंदावन में राधा बल्लभ मंदिर के पास गलियों में घुटनों तक पानी भर गया।

वृंदावन में दुकानों के अंदर बारिश का पानी घुस गया। दुकानों में रखे सामान खराब हो गए।

वृंदावन में दुकानों के अंदर बारिश का पानी घुस गया। दुकानों में रखे सामान खराब हो गए।

मथुरा में कॉलोनियों में कमर तक पानी भर गया। लोग जान जोखिम में डालकर निकलते नजर आए।

मथुरा में कॉलोनियों में कमर तक पानी भर गया। लोग जान जोखिम में डालकर निकलते नजर आए।

मथुरा में बांके बिहारी मंदिर रोड पर बारिश से पानी भर गया। पानी का बहाव काफी तेज था।

मथुरा में बांके बिहारी मंदिर रोड पर बारिश से पानी भर गया। पानी का बहाव काफी तेज था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *