जोधपुर : प्रॉपर्टी डीलर के बेटे ने तेज रफ्तार कार से बाइक सवार डिलीवरी बॉय को टक्कर मार दी। इससे नाबालिग बाइक सवार उछलकर सड़क किनारे गिर पड़ा।

हादसे के बाद ड्राइवर ने कार भगा दी। कार के नीचे आई डिलीवरी बॉय की बाइक को डेढ़ किलोमीटर तक घसीटता हुआ ले गया। इस दौरान सड़क पर चिंगारियां निकलती रहीं।

मौके पर मौजूद लोगों ने कार का पीछा करना शुरू किया और वीडियो बना लिया। मामला जोधपुर के शास्त्री नगर थाना इलाके का शनिवार रात 11 बजे का है।

पुलिस ने रात को ही कार ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया। घायल डिलीवरी बॉय के परिजन की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया है।

शास्त्री नगर थाना के SI शैतान राम ने बताया- घटना में प्रॉपर्टी डीलर के बेटे भावेश साधनानी (19) निवासी चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर-11 को गिरफ्तार किया है।

घायल अर्जुन पटेल निवासी बोरानाडा को MDM अस्पताल में भर्ती करवाया था। वहां से उसे छुट्टी दे दी गई है।

बाइक को घसीटने के दौरान कार से चिंगारी निकलती रही, लेकिन ड्राइवर ने कार नहीं रोकी। वह कार को अपने घर ले गया।

बाइक को घसीटने के दौरान कार से चिंगारी निकलती रही, लेकिन ड्राइवर ने कार नहीं रोकी। वह कार को अपने घर ले गया।

दवा सप्लाई करने जा रहा था बाइक सवार

SI शैतान राम ने बताया- शनिवार रात 11:00 बजे भावेश हाउसिंग बोर्ड इलाके से 2 नाबालिग दोस्तों के साथ सरदारपुरा बी रोड पर फास्ट फूड खाने के लिए जा रहा था। इस दौरान महावीर सर्किल के पास पहुंचने पर उसकी कार से अर्जुन पटेल की बाइक की टक्कर हो गई। अर्जुन मेडिकल की दुकान से दवाई सप्लाई करने जा रहा था। टक्कर लगते ही अर्जुन उछलकर सड़क किनारे गिर गया।

हादसे के बाद भावेश ने डर के कारण कार भगा दी। इस दौरान कार के नीचे अर्जुन की बाइक भी घिसटती रही। एक अन्य कार ड्राइवर ने उसे (भावेश) रोकने के लिए पीछा करना शुरू कर दिया। मौके पर गुस्साए लोगों की पिटाई के डर से उसने कार नहीं रोकी। भावेश कार को डीपीएस सर्किल तक भगाता रहा। जब पीछा कर रही कार दिखना बंद हो गई तो वह डालीबाई सर्किल से कार को चौपासनी सेक्टर-11 स्थित घर ले आया।

तस्वीर पीड़ित के बाइक की है, जो बुरी तरह डैमेज हो गई है।

तस्वीर पीड़ित के बाइक की है, जो बुरी तरह डैमेज हो गई है।

रफ ड्राइविंग को लेकर गुजरात में हो चुके 2 चालान

SI शैतान राम ने बताया- कार के नंबरों के आधार पर ड्राइवर की तलाश की। कार वर्षा के नाम से रजिस्टर्ड थी। इसके बाद चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पहुंच कर भावेश को शांति भंग में गिरफ्तार किया गया। उसका मेडिकल करवाया गया।

भावेश जोधपुर पॉलिटेक्निक कॉलेज में फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है। पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि रफ ड्राइविंग को लेकर इस कार के गुजरात में भी 2 चालान कट चुके हैं।

भावेश के पिता जितेंद्र साधनानी का प्रॉपर्टी का बिजनेस है। वर्षा, भावेश की मौसी है, जिसके नाम पर कार रजिस्टर्ड है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *