जयपुर : राजस्थान में गाय-भैंस पालने वाले परिवारों को प्रदेश सरकार बिना ब्याज एक लाख रुपए का लोन दे रही है। सहकारिता विभाग द्वारा ‘गोपाल क्रेडिट कार्ड योजना’ के तहत यह लोन बिना किसी झंझट के प्राप्त किया जा सकता है। सिबिल स्कोर 600 या इससे कम है, तब भी आवेदन रिजेक्ट नहीं किया जाएगा।

इस स्कीम से 31 मार्च 2025 तक 33 हजार 475 परिवारों को लोन बांटा जा चुका है। सरकार का लक्ष्य 2024-25 में ऐसे 5 लाख परिवारों को लोन बांटने का था। अभी तक (31 मार्च 2025) करीब 1 लाख आवेदन आए हैं। फाइनेंशियल ईयर 2025-2026 में सरकार का लक्ष्य ऐसे 2.50 लाख नए परिवारों को लोन बांटने का है। इधर, कम आवेदन आने की वजह योजना को लेकर गाय-भैंस पालने वाले गोपालकों को इसकी सही जानकारी का आभाव है। साथ ही कई सवाल भी हैं। गोपाल क्रेडिट लोन कैसे मिलेगा? लोन के लिए प्रॉपर्टी गिरवी रखनी पड़ेगी या नहीं? इसके लिए क्या नियम और शर्तें हैं?

गोपाल सहकारी क्रेडिट कार्ड योजना क्या है?

राजस्थान सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले गोपालक परिवार को एक लाख रुपए तक का अल्पकालीन ब्याज मुक्त लोन मिल सकता है। यह लोन एक साल के लिए दिया जाता है। लोन समय पर चुकाया तो कोई ब्याज नहीं देना होगा। इस लोन का उपयोग गोपालक गाय, भैंस के लिए शेड, खेली निर्माण एवं चारा-बांटा सहित इस काम से जुड़े आवश्यक सामान व मशीनरी खरीदने में कर सकते हैं।

लोन लेने के लिए क्या कोई प्रोसेसिंग शुल्क देना पड़ता है ?

नहीं, गोपाल सहकारी क्रेडिट कार्ड योजना में लोन लेने के लिए कोई प्रोसेसिंग शुल्क नहीं देना पड़ता है।

लोन लेने के लिए आवेदन कैसे किया जाता है?

इसे आसान स्टेप में समझते हैं….

राजस्थान सहकारिता विभाग की वेबसाइट https://rajsahakar.rajasthan.gov.in/ पर सिटिजन कॉर्नर सेक्शन में CLICK करें।

‘राजस्थान सहकारी गोपाल क्रेडिट ऋण योजना में आवेदन करें’ के ऑप्शन पर जाकर CLICK करें।

जन आधार संख्या और मोबाइल नंबर डालने पर ओटीपी मिलेगा। इसके बाद राजस्थान सिंगल साइन ऑन (RAJ SSO) की विंडो खुलेगी। यहां अपनी आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner