बाली : पाली के देसूरी में पहाड़ी पर लेपर्ड ने एक मिनट में कुत्ते का शिकार कर लिया। लेपर्ड कुत्ते की गर्दन को दबोचाकर घसीटते हुए चट्टान के पीछे ले गया। घटना छोड़ा गांव की तिरकी माताजी के पास की सोमवार शाम की है। इसका वीडियो मंगलवार को सामने आया है।
कुत्ते को देखते ही लेपर्ड उसकी ओर जाते हुए।

कुत्ते की गर्दन को दबोचते हुए लेपर्ड। कुत्ता बचने की कोशिश करते हुए।

कुत्ते को अधमरा करने के बाद मुंह में दबोचकर ले जाते लेपर्ड।

कुत्ते को चट्टान के पीछे ले जाकर लेपर्ड ने शिकार किया।

जिप्सी ड्राइवर महेंद्र कुमार ने बताया- पर्यटकों को तिरकी माताजी के पास की पहाड़ी की ओर ले गया था। इस दौरान तीन गाड़ी साथ थी। पहाड़ी पर एक लेपर्ड चट्टान पर घूम रहे कुत्ते की ओर दौड़ा और झपट्टा मारकर पकड़ लिया।
इस दौरान लेपर्ड ने कुत्ते की गर्दन को अपने मुंह से दबोच लिया। एक मिनट तक दोनों के बीच संघर्ष चला। जब कुत्ता अधमरा हो गया तो लेपर्ड ने उसकी गर्दन को दबोचा और चट्टान के पीछे ले जाकर मार दिया।