सवाई माधोपुर : सवाई माधोपुर के रणथंभौर टाइगर रिजर्व में टेरिटोरियल फाइट का रोमांचक नजारा देखने को मिला। बाघिन टी-84 (ऐरोहेड) की बेटी कनकटी उर्फ अन्वी ने अपनी मौसी बाघिन टी-124 (रिद्धि) पर हमला कर दिया। जोन नंबर 2 में हुई यह लड़ाई करीब एक मिनट तक चली। जिसका वीडियो भी सामने आया है।

नेचर गाइड विजय सिंह मीणा ने बताया- गुरुवार शाम की सफारी के दौरान कमलधार वन क्षेत्र के पर्णिया इलाके में यह घटना हुई। उनके साथ पर्यटक कृष्णा पटेल और नीलेश पटेल भी मौजूद थे, जिन्होंने इस दुर्लभ नजारे को कैमरे में कैद किया।

टेरिटरी को लेकर भिड़ीं बाघिनें

बाघिन टी-84 (एरोहेड) की बेटी कनकटी उर्फ अन्वी ने रणथंभौर की नई रानी बनने के लिए अपनी मौसी बाघिन टी-124 (रिद्धि) को चुनौती दी। पहले अन्वी ने पेड़ के नीचे आराम कर रही अपनी मौसी रिद्धि की तरफ तेजी से दौड़ लगाई।

बाघिन टी-84 (एरोहेड) की बेटी कनकटी उर्फ अन्वी ने रणथंभौर की नई रानी बनने के लिए अपनी मौसी बाघिन टी-124 (रिद्धि) को चुनौती दी। पहले अन्वी ने पेड़ के नीचे आराम कर रही अपनी मौसी रिद्धि की तरफ तेजी से दौड़ लगाई।

फिर दोनों बाघिनों ने एक-दूसरे के मुंह पर पंजों से वार किया। मछली, कृष्णा, एरोहेड, रिद्धि-सिद्धि के बाद अब कनकटी उर्फ अन्वी रणथंभौर की रानी के सिंहासन पर बैठने की तैयारी में है।

फिर दोनों बाघिनों ने एक-दूसरे के मुंह पर पंजों से वार किया। मछली, कृष्णा, एरोहेड, रिद्धि-सिद्धि के बाद अब कनकटी उर्फ अन्वी रणथंभौर की रानी के सिंहासन पर बैठने की तैयारी में है।

टी-124 रिद्धि और कनकटी (अन्वी) कुछ देर के लिए शांत हो गईं और अलग-अलग बैठ गईं।

टी-124 रिद्धि और कनकटी (अन्वी) कुछ देर के लिए शांत हो गईं और अलग-अलग बैठ गईं।

थोड़ी देर बाद दोनों फिर से एक-दूसरे को घूरने लगीं और दहाड़ते हुए लड़ाई पर उतर आईं। करीब एक मिनट तक चली इस जंग में अनुभवी बाघिन टी-124 रिद्धि ने एरोहेड की बेटी अन्वी को हरा दिया।

थोड़ी देर बाद दोनों फिर से एक-दूसरे को घूरने लगीं और दहाड़ते हुए लड़ाई पर उतर आईं। करीब एक मिनट तक चली इस जंग में अनुभवी बाघिन टी-124 रिद्धि ने एरोहेड की बेटी अन्वी को हरा दिया।

फाइट में कोई घायल नहीं रणथंभौर के आरओपीटी रेंजर अश्वनी प्रताप सिंह ने बताया- दोनों बाघिनों के बीच हल्की तकरार हुई, जिसमें कोई घायल नहीं हुआ। लड़ाई के बाद शावक बाघिन रणथंभौर किले की तरफ चली गई, जबकि बाघिन रिद्धि जंगल में दूसरी तरफ निकल गई। फिलहाल दोनों की लगातार मॉनिटरिंग और ट्रैकिंग की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *