नोएडा : नोएडा के एक प्राइवेट स्कूल में साढ़े तीन साल की बच्ची के साथ डिजिटल रेप हुआ। घटना के बाद से बच्ची सहमी हुई है। कुछ दिनों से बच्ची स्कूल नहीं जा पा रही थी और गुमसुम रहने लगी थी। बच्ची के पिता उसे लेकर डॉक्टर के पास गए। डॉक्टर ने जो बताया उससे परिजनों के होश उड़ गए।

डॉक्टर ने बताया- उनकी बेटी के प्राइवेट पार्ट में किसी ने छेड़छाड़ की है। प्यार से जब परिजनों ने बच्ची से घटना के बारे में पूछा तो बच्ची ने बताया कि स्कूल में जो भैया प्लेट देते हैं, उन्होंने दो दिन पहले गंदी हरकत की। कुछ चुभाया था। तभी से दर्द हो रहा है। किसी से बताने पर मारने की धमकी दी थी।

पुलिस को दी गई शिकायत में गोरखपुर निवासी बच्ची के पिता ने बताया- वह परिवार के साथ नोएडा में रहते हैं। उनकी तीन साल सात महीने की बेटी सेक्टर-27 स्थित एक स्कूल में पढ़ती है। दरिंदगी स्कूल परिसर के अंदर हुई। परिजनों ने 10 अक्टूबर को सेक्टर-20 थाने में शिकायत दी। केस दर्ज कर पुलिस ने आरोपी कर्मचारी निठारी निवासी नित्यानंद को गिरफ्तार कर लिया है।

नोएडा सेक्टर-20 थाने में बच्ची के पिता ने केस दर्ज कराया है।

नोएडा सेक्टर-20 थाने में बच्ची के पिता ने केस दर्ज कराया है।

अब बच्ची किसी भी अनजान को देखकर रो रही केस दर्ज होने के बाद आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया। आरोपी स्कूल में सफाई का काम करता है और उसकी भर्ती आउटसोर्सिंग के जरिए कुछ महीने पहले ही हुई थी। परिजनों का कहना है कि घटना के बाद से बच्ची सहमी है। किसी भी अनजान व्यक्ति को देखकर रोने लगती है।

डर के कारण उसने स्कूल जाना भी बंद कर दिया है। स्कूल परिसर के अंदर हुई इस घटना से सनसनी फैल गई। अभिभावकों के अंदर डर बैठ गया है। इस मामले में स्कूल प्रबंधन ने चुप्पी साध रखी है।

क्या है ‘डिजिटल रेप’, यह वर्चुअल रेप से कितना अलग है? डिजिटल रेप और वर्चुअल रेप अलग-अलग होते हैं।

  • डिजिटल रेप: डिजिटल रेप का मतलब रिप्रोडक्टिव ऑर्गन के अलावा किसी अंग या ऑब्जेक्ट जैसे उंगलियां, अंगूठा या किसी वस्तु का यूज करके जबरन सेक्स करना है। यह शब्द दो शब्द डिजिट और रेप से बना है। अंग्रेजी में डिजिट का मतलब अंक होता है। साथ ही उंगली, अंगूठा, पैर की उंगली जैसे शरीर के अंगों को भी डिजिट कहा जाता है। यानी कि किसी महिला से बिना उसकी सहमति के पेनिस की बजाय किए गए यौन उत्पीड़न को डिजिटल रेप कहा जाता है। इसमें आरोपी पीड़िता के पास फिजिकली मौजूद होता है।
  • वर्चुअल रेप: आभासी दुनिया में महिलाओं के अवतार के साथ होने वाले बलात्कार को वर्चुअल रेप कहते हैं। मेटावर्स एक ऐसी वर्चुअल दुनिया है, जहां कोई भी वर्चुअली एंट्री कर सकता है और उसे वहां फिजिकली मौजूद होने का अहसास होता है। इस वर्चुअल दुनिया में आप घूमने-फिरने के अलावा, दोस्तों के साथ मिलजुल सकते हैं, पार्टी भी कर सकते हैं। यहां किसी महिला के अवतार के साथ हुए रेप या गैंगरेप को वर्चुअल रेप कहते हैं।

पहले भी आ चुके हैं ऐसे मामले

  • 4 सितंबर 2024: सेक्टर-24 थाना क्षेत्र स्थित एक निजी स्कूल में छह साल की बच्ची का वहां काम कर रहे मजदूर ने यौन उत्पीड़न किया
  • 29 सितंबर 2024: जारचा थाना क्षेत्र में बर्गर खिलाने का लालच देकर पड़ोसी ने खेत में 5 साल की बच्ची के साथ की दरिंदगी।
  • 13 अगस्त 2023: सेक्टर-39 थाना क्षेत्र स्थित एक स्कूल में 7 साल की दिव्यांग मासूम के साथ वहां के शिक्षक ने हैवानियत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

banner