दैनिक उजाला, हाथरस : यूपी के हाथरस का बागला डिग्री कॉलेज पिछले 2 दिन से काफी चर्चा में है। इस कॉलेज में तैनात भूगोल के प्रोफेसर रजनीश कुमार अभी भी फरार है। उस पर 65 छात्राओं का यौन शोषण करने का आरोप है। पुलिस उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दे रही है।
आरोपी प्रोफेसर रजनीश का हाथरस में चमन विहार कॉलोनी में तीन मंजिला मकान है। उसके कोई बच्चे नहीं है। पति-पत्नी ही अकेले घर पर रहते हैं। घर के बाहर और डिग्री कॉलेज में पुलिस वाले तैनात हैं।

यह प्रोफेसर के घर के बाहर का लुक है, जिस पर चौधरी सदन लगा है।
हाथरस जिला मुख्यालय से डेढ़ किमी दूर चमन बिहार कॉलोनी है। यहां प्रोफेसर रजनीश कुमार अपनी पत्नी के साथ रहता है। उसका 3 मंजिला मकान है। नीचे के फ्लोर पर किराएदार रहते हैं। सेकेंड फ्लोर पर प्रोफेसर रजनीश कुमार पत्नी के साथ रहते हैं। तीसरा फ्लोर खाली पड़ा है।
हमारी टीम मंगलवार सुबह 11 बजे उसके मोहल्ले में पहुंची। गली में सन्नाटा पसरा था। पतली गली में केवल 10 मकान हैं। चौथा मकान प्रोफेसर रजनीश का है। हम प्रोफेसर के घर तक पहुंचे। घर अंदर से बंद था। घर के बाहर ‘चौधरी सदन’ लिखा है। मेन गेट को खटखटाया और एक घंटे तक इंतजार किया, लेकिन कोई दरवाजा खोलने नहीं आया। न ही अंदर से कोई आवाज आई।
प्रोफेसर का कोई बच्चा नहीं
पड़ोसी भी माइक पर बोलने से बचते रहे। काफी मशक्कत के बाद एक पड़ोसी ने हमसे बात की। उसने बताया कि घर पर किराएदार रहते हैं, लेकिन वो लोग भी अभी नहीं हैं। प्रोफेसर के कोई बच्चा नहीं है। वह निसंतान है। लोगों ने इस बातचीत को वीडियो पर रिकॉर्ड भी नहीं करने दिया।

प्रोफेसर का इसी गली में मकान है। गली में सन्नाटा पसरा है।
पड़ोसियों ने बताया- कभी नहीं लगा प्रोफेसर ऐसा होगा
एक पड़ोसी ने नाम न छापने और सामने न आने की शर्त पर बताया कि वह खुद इस पूरे घटनाक्रम से आश्चर्यचकित है। उन्होंने कहा कि रजनीश का व्यवहार ऐसा नहीं था कि वह इस तरह की हरकतें करता होगा। ऐसा हम लोगों को कभी नहीं लगा। प्रोफेसर देखने से एकदम सीधा-सादा लगता था। किसी से ज्यादा मतलब नहीं रखता था। केवल अपने काम से काम रखता था। सभी से अच्छे से बात करता था।
इस तरह का मामला सुनकर हम लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि हमारे बीच ऐसा आदमी रहता है, जिसके अंदर इतनी हैवानियत थी।
मथुरा का रहने वाला है, तीन शादियां कीं
रजनीश कुमार मथुरा की मांट तहसील के गांव जावरा का रहने वाला है। उसका जन्म 1971 में हुआ था। शुरुआती पढ़ाई-लिखाई मथुरा में ही हुई थी। ग्रेजुएशन अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से किया। रजनीश दो भाई है। बड़ा भाई मथुरा में गांव में रहता है। बड़े भाई की पत्नी सरकारी टीचर है। माता-पिता की मौत के बाद प्रोफेसर ने अपने हिस्से की प्रॉपर्टी बेचकर हाथरस के चमन विहार कॉलोनी में घर बना लिया था।
गांव वालों ने बताया- रजनीश 25 साल पहले यहां से चला गया था। उसकी तीन शादियां हुईं। पहली पत्नी से तलाक हो चुका है। इसके बाद उसने दूसरी शादी की। उससे भी झगड़ा चल रहा है। अभी तीसरी पत्नी के साथ हाथरस में रहता है। गांव वालों ने बताया- उसका करेक्टर शुरुआत से ही ठीक नहीं रहा। गांव में भी एक-दो बार ऐसी शिकायतें आई थीं।
साल 2000 में बागला डिग्री कॉलेज में हुई थी तैनाती
हाथरस का सेठ फूलचंद बागला महाविद्यालय, अलीगढ़ यूनिवर्सिटी के राजा महेंद्र प्रताप यूनिवर्सिटी से संबद्ध (एफिलेटेड) है।रजनीश की आयोग से बागला डिग्री कॉलेज में साल 2000 में तैनाती बतौर भूगोल के प्रोफेसर के पद पर हुई थी। प्रोफेसर की जिस स्कूल में तैनाती है, वह उसके घर से 1 किमी दूर है। यौन शोषण का मामला सामने आने के बाद से बागला डिग्री कॉलेज में पुलिस वाले तैनात हैं। प्रोफेसर के कार्यालय के बाहर ताला पड़ा है। स्कूल में भी सन्नाटा है। कोई भी टीचर इस मसले पर कुछ नहीं बोल रहा।
आज पुलिस और फोरेंसिक टीम कॉलेज में भूगोल विभाग के कार्यालय में पहुंची। वहां जांच पड़ताल कर केस से जुड़े सबूत जुटाए।