दैनिक उजाला, सादाबाद : सादाबाद तहसील के कस्बा सहपऊ में होलीगेट से मोरवन होते हुए मथुरा-एटा मुख्य मार्ग को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग पिछले 18 वर्षों से जर्जर स्थिति में है। मार्ग में जगह-जगह गहरे गड्ढे बन गए हैं। सड़क की सबसे निचली परत की गिट्टी और पत्थर भी बाहर निकल आए हैं।
इस मार्ग पर चार पहिया वाहनों का आवागमन पूरी तरह बंद हो चुका है। केवल पैदल यात्री और दोपहिया वाहन ही गुजर पाते हैं। बाइक में अक्सर पंचर और टूट-फूट की समस्या होती रहती है।
नगर पंचायत के सीमा विस्तार के बाद यह मार्ग उसके अधिकार क्षेत्र में आ गया है। पहले इसका निर्माण जिला पंचायत की निधि से हुआ था। अब दोनों विभागों के बीच उलझन के कारण मार्ग का निर्माण अटका हुआ है।
इस मार्ग पर एक शादी गेस्ट हाउस, एक शीत गृह के अलावा कई धार्मिक स्थल हैं। मोरवन में प्रसिद्ध हनुमान मंदिर और मां कादराबाद का मंदिर स्थित है। जर्जर मार्ग के कारण श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
आगामी चैत्र नवरात्रि में बड़ी संख्या में श्रद्धालु नंगे पैर पैदल मंदिर दर्शन के लिए आते हैं। श्रद्धालुओं का कहना है कि उन्होंने कई बार अधिकारियों को इस समस्या से अवगत कराया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि मार्ग निर्माण का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। मंजूरी मिलने के बाद ही काम शुरू हो सकेगा।

