कानपुर : कानपुर में रिटायर दरोगा के बेटे ने खुद को गोली मारकर सुसाइड का प्रयास किया। फायरिंग की आवाज सुन परिवार के लोग कमरे में पहुंचे तो बेटा सौरभ शुक्ला लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ था। इसके बाद परिवार के लोगों ने उसे हैलट में एडमिट कराया है।
सौरभ ने सुसाइड की कोशिश से पहले फेसबुक पर अपने स्टेटस में लिखा- आई एम रियली सॉरी, वी विल मीट अगेन एनऑदर वर्ल्ड…। परिवार की तरफ से पुलिस को जानकारी नहीं दी गई है। हॉस्पिटल से कल्याणपुर और रावतपुर पुलिस को जानकारी भेजी गई है।
हैलट हॉस्पिटल में सौरभ का इलाज करवाया जा रहा है। वह बेड पर लेटे रोने लगता है।
शनिवार को नोएडा से लौटा, तब से उदास था गूबा गार्डन इलाके में रहने वाले हरी विलास शुक्ला रिटायर दरोगा हैं। उनकी पत्नी रमा देवी और दो बेटे हैं। बड़ा बेटा हर्षित स्कूल में टीचर है। छोटा बेटा सौरभ नोएडा में एक मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब करता है। शनिवार शाम को वह लौट कर आया। यहां पहुंचने के बाद वह बहुत उदास था। स्टेशन से सौरभ को लेने के लिए हरी विलास ही गए थे।
घर आने के बाद परिवार पूछता रहा। मगर उसने कुछ बताया नहीं। अचानक वह अपने डॉगी टाइसन को याद करने लगा। टाइसन एक लेब्रोडोर डॉग था, जिसकी 20 नंवबर को मौत हो गई थी। हरि विलास ने बताया कि कुछ देर के लिए सौरभ वहां भी गया, जहां टाइसन को दफनाया गया था।
सौरभ शुक्ला ने शनिवार शाम सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला। पोस्ट पढ़िए….
पिता बोले- रिवाल्वर उसके पास कैसे पहुंची, पता नहीं
पिता ने बताया कि रिवाल्वर लाइसेंसी है, अलमारी में ही रखी जाती है। सौरभ ने कब निकाली पता नहीं। फेसबुक का स्टेट्स भी उसके दोस्तों से पता चला। टाइमिंग देखकर यही लगता है कि फेसबुक का स्टेट्स लिखने के बाद सौरभ् ने खुद को गोली मारी है। लाइसेंसी रिवाल्वर उसकी बॉडी के पास मिली है।
रिटायर दरोगा के घर पर इस संबंध में बात करने की कोशिश की गई, लेकिन दरोगा और उनके घर के सदस्यों ने कुछ भी बताने से इनकार कर दिया।
वॉट्सऐप पर भी लिखा- पापा मैं आपके जैसा नहीं बन सका
हैलट हॉस्पिटल में सौरभ से मिलने उनके कुछ दोस्त भी पहुंचे हैं। उनके दोस्तों ने कुछ भी बताने से इनकार किया। उन्होंने कहा- फोन पर जितनी भी बात होती है, उसमें उसने ऐसा कुछ नहीं बताया। मगर 24 घंटे पहले वॉट्सऐप के स्टेट्स पर लिखा था कि पापा मैं आपके जैसा नहीं बन सका। फिर उसने यह डिलीट कर दिया था।
अब परिवार लगातार सौरभ की देखभाल कर रहा है। मां लगातार बेटे का सिर सहलाती हुईं दिखी।
2 थानों के प्रभारियों ने कहा- हमें पता नहीं, ACP बोले- हम जांच करवा रहे
इस मामले में कल्याणपुर थाना प्रभारी सुधीर कुमार ने बताया कि इस संबंध में मुझे कोई जानकारी नहीं मिली है। वहीं, रावतपुर थाना प्रभारी ने भी सूचना से इनकार किया है। एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पांडेय ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। पुलिस मामले की जानकारी जुटी है मामला क्या है।