मथुरा : मथुरा के श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर मस्जिद केस के मुख्य पैरोकार पंडित दिनेश फलाहारी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। उन्होंने यूट्यूबर नेहा सिंह राठौर पर कार्रवाई की मांग की है।
पंडित फलाहारी का आरोप है कि नेहा सिंह राठौर विवादित बयान देकर देश में भ्रम की स्थिति पैदा कर रही हैं। उनके बयान पाकिस्तान में तेजी से वायरल हो रहे हैं। ये बयान इस तरह प्रसारित किए जा रहे हैं जैसे वह प्रधानमंत्री के विरोध में हैं।

पैरोकार ने अपने पत्र में कहा कि नेहा के बयानों से प्रधानमंत्री मोदी और देश के गौरव पर सवाल उठ रहे हैं। उनका मानना है कि नेहा किसी पाकिस्तानी कट्टरपंथी संगठन से जुड़ी हो सकती हैं।
पंडित फलाहारी ने कहा कि सभी सनातनी हिंदू प्रधानमंत्री और सेना के साथ हैं। वे पाकिस्तान पर कार्रवाई चाहते हैं। लेकिन नेहा के बयानों से लगता है कि वह पाकिस्तान पर कार्रवाई के पक्ष में नहीं हैं।
उन्होंने मुख्यमंत्री के पोर्टल पर पत्र भेजकर कठोर कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि नेहा के समर्थन में वही लोग हैं जिन्होंने राम मंदिर का विरोध किया था।