मथुरा : मथुरा के थाना बलदेव क्षेत्र के एक स्कूल में शर्मशार कर देने का मामला सामने आया है। यहां साढ़े 3 वर्ष की मासूम के साथ अश्लील हरकत की गई है। परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी के साथ दुराचार की वारदात को अंजाम दिया गया है। इस मामले को बलदेव पुलिस ने टालने का प्रयास किया लेकिन जब मामला सीओ के संज्ञान में पहुंचा तो उन्होंने तत्काल कार्यवाही शुरू करते हुए बालिका को मेडिकल के लिए भिजवाया।

नर्सरी में पढ़ती है मासूम
हाथरस के थाना सादाबाद क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली पीड़िता मथुरा के बलदेव थाना क्षेत्र के बलदेव पब्लिक स्कूल में नर्सरी में पढ़ती है। उसका 25 मार्च को एडमिशन कराया था। पीड़िता स्कूल बस से ही आती जाती है। हर दिन की तरह मंगलवार को वह स्कूल गई। दोपहर को जब वह वापस आई तो उसके कपड़ों से खून निकलता देख पीड़िता की मां सिहर उठी।

मां ने दी परिजनों को जानकारी
पीड़िता की मां ने जब साढ़े 3 वर्ष की मासूम बेटी को देखा तो उसके प्राइवेट पार्ट से खून निकल रहा था और वह दर्द से रो रही थी। इसकी जानकारी मां ने बलदेव क्षेत्र में स्थित अपने मायके वालों को दी। जिसके बाद पीड़िता का मामा उसे लेकर बलदेव थाना पहुंचा।
मामा ने कहा- भांजी के साथ हुआ है दुराचार
बलदेव थाना पहुंचे पीड़िता के मामा को थाना पुलिस ने टरकाने का प्रयास किया। संवेदनशील हो चुकी बलदेव पुलिस मामले में लीपापोती करने में लगी रही। पीड़िता के मामा ने बताया कि उसकी भांजी प्रतिदिन की तरह स्कूल गई लेकिन मंगलवार को उसके साथ स्कूल में दुराचार किया गया। यह शर्मनाक हरकत किसने की इसकी पुलिस जांच करे और आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दिलाए।